प्रिय मित्रों, मै आपको निवेदन सहित अवगत करना चाहता हूं कि , वर्तमान विषम परिस्थिति में जिस तरह गरीबों की मदद की जा रही वह अत्यंत आवश्यक परन्तु जिस तरह मदद के तरीके अपनाए जा रही वह समझ से परे है, एक ही आदमी अथवा परिवार को दिन में अनेक बार भोजन के पैकेट व दूसरी सहायता प्राप्त हो रही उसका वह कदाचित उपयोग नहीं कर पाएगा , इससे ना केवल भोजन , पैसा , मानवता व परोपकार का ह्रास है अपितु भविष्य की उन विषम परिस्थिति की उपेक्षा भी है जो निकट माह में आएंगी ।
अतः मेरी आपसे प्रार्थना है कि आप सभी इस मानवता के अति उत्साह को संयम के साथ बनाए रखें जिससे कि आगे आने वाले निकट भविष्य में समाज की मदद हो सके ।
मेरी समाज के जिम्मेदार लोगों से भी प्रार्थना है कि वह किसी भी राहत सामग्री को बांटने के लिए वितरण का केवल एक ही गेटवे का प्रयोग करें जिससे कि किसी भी व्यक्ति को दोहरा लाभ प्राप्त ना हो सके बल्कि समाज के अंतिम छोर तक समान रूप में वितरण संभव हो सके।
बाकी आप सब समझदार हैं चल तो ऐसे भी रहा है जैसे कि आप चला रहे हैं सादर धन्यवाद।
नीरज कुमार यादव
निवासी मेरठ