दूनिया के पहले विज्ञान आधारित रियलिटि शो विज्ञान घर का निशुल्क पंजिकरण आनलाइन प्रारम्भ किया जा रहा है। देश में हालात सामान्य होते ही इसका आयोजन किया जायेगा। तब तक चयन प्रक्रिया और अन्य तैयारी पुरी कर ली जायेगी। विज्ञान घर का सदस्य बनने के लिए यहा पंजीकरण करे।
https://forms.gle/zrCVtggkVmmmdt2i7
हमने एक तस्वीर साझा की जिसमे ईट ऊपर छत पर पहुंचाने का जुगाड लोगो ने उपयोग किया
सभी विज्ञान योद्धाओं से इसके पीछे का विज्ञान पूछा जो जवाब आए आप भी सुनिए। और समझिए क्या हैै विज्ञान
A counterweight is a weight that, by exerting an opposite force, provides balance and stability of a mechanical system. Its purpose is to make lifting the load more efficient, which saves energy and is less taxing on the lifting machine.
In these applications, the expected load multiplied by the distance that load will be spaced from the central support (called the "tipping point") must be equal to the counterweight's mass times its distance from the tipping point in order to prevent over-balancing either side. This distance times mass is called the load moment.
प्रतिबल ऐसा भार है जो वस्तु मे स्टेबिलिटी लाने की लिए वस्तु के विपरीत दिशा मे लगाया जाता है ताकि mechanical सिस्टम बैलेंस रहे।
ये प्राय, लिफ्ट, क्रेन अथवा fulcrum जैसे सिस्टम मे प्रयोग होता है।
यह moment के सिद्धांत पर आधारित है। जिसमे प्रतिभार का भार x केंद्र से दूरी = विपरीत दिशा मे लगाया गया भार x केंद्र से दूरी होती है।
Aishwarya gole