रामपुर में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार प्रदर्शनी एवं विज्ञान मेला

 03 फरवरी 2020 को जनपद रामपुर में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार प्रदर्शनी एवं विज्ञान मेला का आयोजन महात्मा गाँधी स्टेडियम, रामपुर में किया गया विज्ञान मेले का उद्घाटन श्री आंजनेय कुमार सिंह, जिलाधिकारी रामपुर, ने फीता काटकर किया।


विज्ञान मेले में श्री शिवेंद्र कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी व श्री विनोद कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक रामपुर सादर उपस्थित रहे  ।


विज्ञान मेले  में जनपद रामपुर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया  विज्ञान मेले में जनपद के विभिन्न विभागों के तरफ से स्टाल लगाकर जनपद में जनमानस के कल्याण के लिए संचालित विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी गयी।


विज्ञान मेले में आज विद्यार्थियों के लिए विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता व प्रदूषण नियंत्रक पौधों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।
विज्ञान मेले में जिलाधिकारी रामपुर ने विभिन्न प्रकार की लगाई गयी स्टालों पर जाकर जानकारी ली व विद्यार्थियों द्वारा लाये गये विज्ञान मॉडलों व प्रदूषण नियंत्रक पौधों की प्रदर्शनी का भ्रमण किया कार्यक्रम में जनपद रामपुर के विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्यो, विद्यार्थियों व जनमानस ने प्रतिभाग किया।