विज्ञान जागरूकता अभियान रामपुर में

विज्ञान एवं प्रौद्दोगिकी परिषद उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के तत्वाधान में जिला विज्ञान क्लब रामपुर द्वारा विज्ञान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रामलीला पब्लिक इण्टर कॉलेज रामपुर में  किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिवेंद्र कुमार सिंह मुख्य विकास अधिकारी  रामपुर व विशिष्ट अतिथि चन्द्रगुप्त जिला कृषि अधिकारी रामपुर एवं विनोद कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक रामपुर सादर उपस्थित रहे।


कार्यक्रम में विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता, प्रदूषण नियंत्रक पौधों का प्रदर्शन, वैज्ञानिक भाषण व चार्ट पर स्लोगन प्रतियोगिता कराई गए तथा चयनित विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं दैनिक जीवन उपयोगी वस्तुएं व प्रदूषण नियंत्रक पौधों का वितरण किया गया कार्यक्रम में उपस्थित सभी अध्यापको को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
विज्ञान एवं प्रौद्दोगिकी परिषद द्वारा संचालित विज्ञान सम्मान योजना के अंतर्गत जनपद रामपुर से श्री हरी इण्टर कॉलेज रामपुर की दो छात्राओं का चयन विज्ञान सम्मान के लिए परिषद द्वारा किया गया था जिनके समृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्राप्त हुए थे उन दोनों छात्राओं को आज श्री हरी इण्टर कॉलेज रामपुर की प्रधानाचार्य की उपस्थिति में विज्ञान सम्मान से मुख्य विकास अधिकारी रामपुर द्वारा सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम के अंत में श्री सोमपाल सिंह जिला समन्वयक जिला विज्ञान क्लब रामपुर तथा प्रधानाचार्य रामलीला पब्लिक इण्टर कॉलेज रामपुर ने धन्यवाद ज्ञापित किया