विज्ञान का सफर

मेरा नाम सिमरन कर्दम है। दिनांक 23 नवम्बर  को जिला विज्ञान क्लब मेरठ  की ओर से नेशनल साइंस सेंटर, दिल्ली में ले जाया गया, जिसमें पूरे मेरठ से 48 छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया। सुबह सुबह की धीमी धीमी ठंड के साथ हम सभी  तैयार होकर   N.A.S inter college पहुंचे और वहां कुछ ही थे जो आपस में एक दूसरे को जानते थे , बाकी थे अनजान।


सफर शुरू हुआ,


              सुबह 9 बजे हम राष्ट्रीय विज्ञान केन्द्र (NCSIR), दिल्ली  पहुंचे, जाते ही हमने सीखा के हर व्यक्ति की लंबाई  सुबह व शाम को अलग अलग रहती हैं।  और साथ  ही  string less piano, Water eclair, human body structure, Infinity wall,Ancient period of India, Dinosaur period, Human , animals and birds familia, जैसे 600 से भी ज्यादा exhibits देखे साथ ही 4 तरह के शोज देखे - Hollow show, SOS(Science of sphere) ,3- D show, Science show . 


वहां पर हमने बहुत सारे मैजिकल खेल खेले और साथ ही सवाल जवाब वाले खेलो का भी जवाब दिया। हमने वहां शीशे वाली भुलभुलैया , रासायनिक तत्व एवं उनके शोध कर्ताओं की जानकारी ली।