भ्रांति 1☆ : - सूर्य ग्रहण के दौरान आचार को अंधेरे में रखना चाहिए ।अगर वह खुले में रह गया है तो उसे शीघ्र फेंक देना चाहिए ।
- वैज्ञानिक तथ्य :- सूर्य ग्रहण के दौरान चन्द्रमा सूर्य की सतह से आने वाले प्रकाश को कम कर देता है,जिससे वायुमंडल के तापमान में परिवर्तन के कारण बहुत से हानिकारक जीवाणु सक्रिय होकर खुले में रखे आचार को खराब कर सकते हैं ।
भ्रांति 2 ☆ सूर्य ग्रहण के दौरान समुद्री यात्रा पर ना जाएँ ।
- वैज्ञानिक तथ्य :- सूर्य ग्रहण के समय सूर्य,चंद्रमा और पृथ्वी एक सीध में आ जाते हैं,जिस कारण इनके सम्मिलित गुरुत्वाकर्षण बल के प्रभाव से समुद्र में ऊँची लहरें उठती हैं,जो समुद्री यात्रियों के लिए भयंकर दुर्घटना का कारण बन सकती हैं ।
भ्रांति 3 ☆ सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य को कष्ट से बचाने के लिए साधुओं अथवा याचकों को नमक दान करो या थोड़ा नमक घर के बाहर डाल दो।
- वैज्ञानिक तथ्य :- नमक वायु में मौजूद अतिरिक्त नमी को सोख लेता है,जिससे वायु हल्की हो जाती है ।नमक वायुमंडल में से नकारात्मक ऊर्जा को भी सोख लेता है ।
भ्रांति 4 ☆ सूर्य ग्रहण के समय सभी खाद्य पदार्थों, दूध और अन्य पेय पदार्थों को हरी घास/दूव से ढ़ककर रखना चाहिए।
- वैज्ञानिक तथ्य :- हरी घास या हरी पत्तियों में पर्णहरित उपस्थित होता है,जो की सूर्य ग्रहण के दौरान हानिकारक किरणों को सोख लेता है । दूनिया के पहले विज्ञान आधारित रियलिटि शो विज्ञान घर का निशुल्क पंजीकरण आनलाइन प्रारम्भ किया जा रहा है। विज्ञान घर का सदस्य बनने के लिए यहा पंजीकरण करे।
https://forms.gle/ASG6X4Y5d7C27kEc7
भ्रान्ति 5 ☆सूर्य ग्रहण के दौरान कुछ भी खाना- पीना नहीं चाहिए ।
- वैज्ञानिक तथ्य :- सूर्य ग्रहण के दौरान प्रकाश और तापमान में उतार चढ़ाव होते हैं,जिस कारण विभिन्न प्रकार के हानिकारक कीटाणु और विषाणु सक्रिय होकर खाद्य और पेय पदार्थों को दूषित कर सकते हैं।
भ्रांति 6 ☆सूर्य ग्रहण के समाप्ति के बाद सभी को पवित्र स्नान कर मन्दिर आदि में पूजा पाठ करना चाहिए ।
- वैज्ञानिक तथ्य :- सूर्य ग्रहण के समय सूर्य के प्रकाश की तीव्रता और तापमान में तीव्र परिवर्तन होता है,जिस कारण बहुत से हानिकारक जीवाणु,विषाणु, फन्गस आदि और अधिक सक्रिय होकर हमारे शरीर और त्वचा पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं।
भ्रांति 7 ☆ सूर्य ग्रहण होने से पहले ही पालतू पशु आदि की पीठ और सींगों को गेरूए रंग से रंग देना चाहिए।
- वैज्ञानिक तथ्य :- सन्तरी रंग या गेरुआ रंग सूर्य ग्रहण के दौरान आने वाली हानिकारक किरणों या पराबैंगनी उत्सर्जन के प्रभाव को कम कर देता है,जिससे उनकी त्वचा आदि पर इनका हानिकारक प्रभाव नहीं होता है ।
भ्रांति 8 ☆बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को सूर्य ग्रहण के दौरान घर के अंदर ही रहना चाहिए।
- वैज्ञानिक तथ्य :-सूर्य ग्रहण के समय चंद्रमा के द्वारा सूर्य की सतह को पूर्ण या आंशिक रूप से ढ़क लिया जाता है,जिस कारण कम प्रकाश के कारण अगर अज्ञानता वश बच्चों द्वारा नंगी आँखों से सूर्य ग्रहण को देखने के कारण तीव्र पराबैंगनी किरणों से आँखे गम्भीर रूप से क्षतिग्रस्त हो सकती हैं
भ्रांति 9 ☆सूर्य ग्रहण के समय काला मटका या काले पैन्दे वाली कड़ाही अपने घर के सामने टाँगना,या घर की छत पर रख देना।
- वैज्ञानिक तथ्य :- काला रंग हानिकारक किरणों को अथवा पराबैंगनी प्रकाश किरणों का अच्छा अवशोषक है।
भ्रांति 10 ☆ सूर्य ग्रहण के समय सूर्य को राहु- केतु से बचाने के लिए पूजा-पाठ, यज्ञ- हवन,मन्त्रोच्चार आदि करते रहना चाहिए और मन्दिर की घंटियों को जोर जोर से बजाते रहना चाहिए।
- वैज्ञानिक तथ्य :-सूर्य ग्रहण एक सामान्य एवं रुचिकर खगोलीय घटना है,जो सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी के एक विशेष कोंणीय स्थिति में अमावस्या को एक सीध में आ जाने पर घटित होती है ।