ग्रहण के दौरान मेरठ के तापमान में पांच डिग्री का बदलाव आया


आज  साल का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण  खगोलीय घटना घटी जिसके अवलोकन के लिए विश्व भर में पिछले कई दिनों से जोर शोर से तैयारी हो रही थी प्रगति विज्ञान संस्था भी अपने सदस्यों के साथ मिलकर पिछले कई दिन से तैयारी में जुटी थीं 
आज संस्था के सदस्यों द्वारा तैयार  किये गए बहुत ही कम खर्च पर बने हुए उपकरण जैसे बॉल मीरर प्रोजेक्टर , बैनाकुलरस्कोप, फिल्टर लगा टेलेस्कोप, सौलर चश्मे, सौलर स्कोप, कैमरे पर सौलर फिल्म के द्वारा ओर संस्था के चैनल विज्ञान आओ करके सीखे से सीधा प्रसारण के माध्य्म से बेहद सरल और सुरक्षित तरीके से  सूर्य ग्रहण का अवलोकन किया गया।  



संस्था के आंगन में लगे अमरूद के पेड़ के पत्तो से भी ग्रहण के प्रतिबिम्ब जमीन पर बन रहें थे।


 


इस घटना का अवलोकन प्रगति विज्ञान संस्था के कार्यालय सुशांत सिटी परतापुर, जागृति विहार से अनुप्रिया शर्मा ने, पल्लवपुरम से शशि शर्मा ने, ओर जगेठी गांव से स्मिता शर्मा ने, किया।



इस  घटना के दौरान संस्था के सदस्यों ने तापमान में आये बदलाव को भी ज्ञात किया।ग्रहण के प्रारम्भ में तापमान 37 डिग्री अधिकतम ग्रहण के समय 32 डिग्री और अंत में 39 डिग्री रहा इसमे हम कह सकते हैं कि तापमान ग्रहण के दौरान पांच डिग्री का अन्तर आया था।



इस घटना को देखने के लिए सुशांत सिटी के परिवारों के व्यक्ति के साथ ही साथ कंकरखोडा, सोमदत्त विहार, माधवपुरम, जानी खुर्द,के लोगों ने प्रतिभाग किया।


दूनिया के पहले विज्ञान आधारित रियलिटि शो विज्ञान घर का निशुल्क पंजीकरण आनलाइन प्रारम्भ किया जा रहा है।   विज्ञान घर का सदस्य बनने के लिए यहा पंजीकरण करे।


https://forms.gle/RzyDRzjYF2tuMyBD8


इस घटना में संस्था के सदस्यों, में खगोलविद दीपक शर्मा, रोहिणी, सिमरन कर्दम, खिरद जहेरा जहेदी, चैंनल तकनीकी विशषज्ञ आशीष गोले, कार्तिके शर्मा, यश कर्दम की साथ साथ विशाल माथुर, प्रखर माथुर, मंजु कुमार, आकाश चैधरी, रतनेश महेता, आदित्य मेहता, प्रीति , सुरेन्द्र कुमार, और हार्दिक कर्दम ने प्रतिभाग किया।