एन ए एस का हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 95 प्रतिशत और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम 82.6 प्रतिशत रहा ।
परिणाम देखकर सभी के चेहरे खिले। प्रबन्धक महोदय ने प्रधानाचार्य सहित पुरे विधालय परिवार को दी बधाई ।
हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 94.85 प्रतिशत रहा! कुल 136 परीक्षार्थियों में से 129 उत्तीर्ण हुए
प्रथम -देवराज सोलंकी द्वितीय-सत्यम चैहान तीसरा- फैजल
हाईस्कूल परीक्षा में प्रथम स्थान पर देवराज सोलंकी ने 488 अंक प्राप्त किए जबकि द्वितीय स्थान पर सत्यम चैहान ने 479 अंक प्राप्त किए हैं और तीसरा स्थान पर फैजल ने 75.3 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
प्रथम -आदित्य द्वितीय-साकिब तीसरा- अभिषेक सिंह
इसमें इन्टर के वैज्ञाानिक वर्ग का 73.7 प्रतिशत और साहित्यिक वर्ग का 100 प्रतिशत रहा
वही इन्टर में प्रथम स्थान आदित्य का रहा जिसने76 प्रतिशत अंक अर्जित किए! द्वितीय स्थान पर साकिब ने 70 प्रतिशत अंक अर्जित किए जबकि तीसरा स्थान अभिषेक सिंह ने 69.6 प्रतिशत अंक अर्जित किए।
परिणाम आने के बाद आज वहाटसअप पर अभिभवको द्वारा अध्यापको को धन्यवाद और बधाई दी जा रही है।इसके साथ ही प्रबन्धक श्री राजेन्द्र शर्मा जी ने प्रधानाचार्य श्रीमती आभा शर्मा सहित समस्त स्टाफ को बधाई दी।