21 जून को होने वाले सूर्य ग्रहण को देखने की तैयार शुरू

21 जून को होने वाले सूर्य ग्रहण को देखने की तैयार शुरू



आज प्रगति विज्ञान संस्था के कार्यालय पर  बाल वैज्ञानिको को इस वर्ष होने वाले कंगन सूर्य ग्रहण का सुरक्षित अवलोकन के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। क्योंकि सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है जिसका खगोलविद प्रवति के व्यक्ति हो बहुत इंतजार रहता हैं। आज सबसे पहले वैज्ञानिक दीपक शर्मा जी ने बच्चों को सूर्य ग्रहण  चंद्र ग्रहण के विषय मे विस्तार से बताया और  कार्यशाला के  अंतर्गत  बच्चों को सोलर बॉल मिरर प्रोजेक्टर बनाना बताया जो बहुत ही सुरक्षित हैं हमारी आंखों के लिए इसके साथ साथ पिन हॉल कैमर बनाना भी सीखाया गया। सभी ने सुरक्षित देखने के उपकरण तैयार करना शुरू कर दिये।



दीपक शर्मा ने बताया कि हम सूर्य ग्रहण को निम्न प्रकार से देख सकते हैं जैसे -


1 बॉल मिरर प्रोजेक्टर


2 पिन हॉल कैमरा


3. टेलिस्कोप से सोलर फिल्म के माध्य्म से


4. सौलर चश्मो के  माध्य्म से,


5. सौलर स्कोप के द्वारा।


6.कैमरे में सौलर फिल्टर लगा कर।


दूनिया के पहले विज्ञान आधारित रियलिटि शो विज्ञान घर का निशुल्क पंजीकरण आनलाइन प्रारम्भ किया जा रहा है।   विज्ञान घर का सदस्य बनने के लिए यहा पंजीकरण करे।


https://forms.gle/7R6sNJXf2t6vVAs86


7.संस्था के चैनल ‘‘ विज्ञान आओ करके सीखे’’ पर भी देश के विभिन्न हिस्सो से  दिख रहे सूर्य ग्रहण का भी सीधा प्रसारण किया जायेगा।




कार्यशाला में तेग ओनिया,नकूल,मुकुल,सुरेन्द्र कुमार कर्दम,पलक,सिमरन,निक्की व रोहिनी ने कार्यशाला में भाग लियां



कार्यशाला में कोरोना को धयान में रखते हुये शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डो का पालन किया गया।