ये जंग ' हम जीत लेंगे 

ये जंग ' हम जीत लेंगे 


मानवता की यह जंग है न हिन्दू न मुस्लिम की न ईसाई और न सिम्ख की ......…...........
हम सबको लड़ना है ........…...... 
जीत लेगें , यह जंग हम जीत लेंगे मिल जुल के .............
    
दुश्मन महामारी पूरी दुनिया को घेरे है , 
देखे न जाति धर्म न देखे है । 
हम भी केवल इंसा बनकर सामना इसका आज करे , 
नाश न करने दे मानव का , आज हम यह प्रण करें। 
आओ सहयोग करें ................
जीत लेंगे , ये जंग हम जीत लेगें मिल जुल के ॥ 


जंग ये अलग है , इसका दुश्मन न दिखता है , 
बन्दूक तलवार से , ये नहीं मरता हे । 
हम सब ही वो वाहन है जो अपने घर इसे लाते 
घर ना बैठते और इसको जन जन में फैलाते 
आओ घर लॉकडाउन करें ..................
जीत लेंगे ....................


धीरज समझदारी सरकार हम से माँगे है
 दूरी सामाजिक छोड़ो हुमसे मांगे है । 
 अनुशासन सामाजिक दूरी का है एकमात्र हथियार 
 भगा दें आओ इस देश से हो जाओ घर घर तैयार 
 आओ सहयोग करें ..................
 जीत लेंगे ..................