दूनिया के पहले विज्ञान आधारित रियलिटि शो विज्ञान घर का निशुल्क पंजिकरण आनलाइन प्रारम्भ किया जा रहा है। देश में हालात सामान्य होते ही इसका आयोजन किया जायेगा। तब तक चयन प्रक्रिया और अन्य तैयारी पुरी कर ली जायेगी। विज्ञान घर का सदस्य बनने के लिए यहा पंजीकरण करे।
https://forms.gle/sQ3ai55gwikzaSwW8
तब बोलेगा बाय करोना।
सुबह शाम का एक ही रोना
हाय करोना हाय करोना।
कब बोलेगा बाय करोना
अब बस जल्दी जाय करोना ।।
चाची, चाचा, पापा, मम्मा
चुन्नू , काकू, दद्दा, अम्मा
सबको बस घर पर ही होना
तब बोलेगा बाय करोना।
घर से बाहर अगर है जाना
सबसे पहले मास्क लगाना
भीड़ भाड़ में कभी रहो ना
तब बोलेगा बाय करोना ।
एक बात है बहुत जरुरी
दो मीटर की सबसे दूरी
समय समय पर हाथ को धोना
तब बोलेगा बाय करोना ।
आँख नाक मुँह मत कर टच
छींक रहा कोई , उससे बच
हैंड शेक भी कोई करोना
तब बोलेगा बाय करोना ।
अगर कोई बीमार हुआ है
खांसी और बुखार हुआ है
सांस में मुश्किल मगर डरो ना
हो सकता है तुम्हे करोना ।
डॉक्टर अंकल को दिखलाओ
कभी नही तुम इसे छिपाओ
खुद को क्वारंटीन करो ना
तब बोलेगा बाय करोना ।...सुबोध दुबे