मैं तन्या,मेरठ शास्त्री नगर सेक्टर 2 की निवासी हूँ ।और मैं अपनी माँ से बहुत प्रेम करती हूँ ।वो मेरी दोस्त हैं ।मातृ दिवस या माँ का दिन सबसे खुशी का उत्सव होता है और यह दिन माँ और बच्चे के बंधन को और भी अधिक मजबूत करने का एक बड़ा मौका है ।एक माँ बच्चे के लिये सबसे मूल्यवान उपहार है ।
दूनिया के पहले विज्ञान आधारित रियलिटि शो विज्ञान घर का निशुल्क पंजिकरण आनलाइन प्रारम्भ किया जा रहा है। देश में हालात सामान्य होते ही इसका आयोजन किया जायेगा। तब तक चयन प्रक्रिया और अन्य तैयारी पुरी कर ली जायेगी। विज्ञान घर का सदस्य बनने के लिए यहा पंजीकरण करे।
https://forms.gle/QLENB2QwPSMhszwZ9
ऐसा कहा जाता है कि भगवान अपने बच्चों की रक्षा के लिए हर जगह नही हो सकते है इसलिए उन्होंने सबके लिये एक माँ बनाई ,माँ भगवान का ही एक स्वरूप है ।जितना वकत मैं स्कूल और अन्य कामों की वजहा से अपनी माँ के साथ समय नहीं बिता पाती थी अब लाॅकडाउन की वजहा से मुझे वो मौका मिला है ।मैनें आपनी माँ के साथ मिलकर किचन में अलग-अलग प्रकार की व्यंजन बनाए है ।जैसे-समोसे,चॉकलेट शेक,मोहनथाल,पानी पुरी आदि ।मम्मी के साथ किचन में अलग ही मजा आता है ।
सब घर में एक साथ यह देखकर वो खुश रहती हैं ।हाँ, मेरी माँ ने और मेने हम दोनों ने ही नया किया ।हम दोनों साथ में योगा करते हैं ।सुबहा और शाम को साथ में खेल खेलते हैं जैसे लूडो आदि।माँ के साथ बिताये हुए इन खास क्षणों को मेने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया ।और मेने मातृ दिवस के लिए काड भी बनाया है और कोलाज भी।
इस लाॅकडाउन में मेने सब का साथ रहने में ही खुशी है अपनी माँ से सीखा। यह सच है ,कि हम अपनी माँ की गतिविधियों की गिनती नहीं कर सकते हैं, वह 24 घंटों अपने परिवार और बच्चों के लिए सातों दिन काम करती है ।हम कह सकते है कि माँ महान है