दूनिया के पहले विज्ञान आधारित रियलिटि शो विज्ञान घर का निशुल्क पंजिकरण आनलाइन प्रारम्भ किया जा रहा है। देश में हालात सामान्य होते ही इसका आयोजन किया जायेगा। तब तक चयन प्रक्रिया और अन्य तैयारी पुरी कर ली जायेगी। विज्ञान घर का सदस्य बनने के लिए यहा पंजीकरण करे।
https://forms.gle/QLENB2QwPSMhszwZ9
------कुदरत-----
कुदरत क्वॉरेंटाइन में जाकर
खुद को आइसोलेट कर रही
उसको हमने जख्म दिया जो उसकी वो भरपाई कर रही
कुदरत ने कर दी है बगावत
इस जालिम इंसान से
इसको खुद से दूर भगाकर
इसको यह कुछ सीख दे रही
सिखा रही है नये सबक ये
यदि सुने हम इसकी पुकार
नए ढंग जीने के
नए ढंग रहने सहने के
दे रही एक दर्शन हमको
थम जा भागम भाग से
मृगतृष्णा की चाह छोड़कर
खुद के भीतर झांक ले
ना धन-दौलत ना समृद्धि
ना साजो सामान
कुदरत और जीवन से बढ़कर नहीं है कुछ भी जान
कुदरत छुट्टी मना रही है
अपने में ही मगन हो रही
कुछ सोती है कभी जागती
कभी टहलती कभी खेलती
कभी गरजती कभी बरसती
करती जाती मनमानी
जब जी भर कर ताजा होगी
तब हमसे मिलने आएगी
लता कनौजिया, गौतबुद्धनगर