सफलता के मूल मंत्र बता गए गांव की मिट्टी से जुड़े वैज्ञानिक ने।

बागपत का नाम सम्पूर्ण विश्व में रोशन करने वाले अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक डॉ० रामकरण शर्मा जी ने आज हम सभी छात्रों से जीवन के हर आयाम में सफल होने के लिए   एक विशेष कार्यक्रम के तहत युवाओं से संवाद कर हमारे मन में उठे हर सवाल का जवाब दिया
डॉ० रामकरण शर्मा जी ने आज बताया कि सफलता प्राप्त करने के लिए हमें किन किन बातों का विशेष ध्यान रखना है 
पहले तो हम रात को सोने से 10 मिनट पहले और सुबह उठने के बाद 10 मिनट तक अपने आप को संत करना है और सकारात्मक विचारो को सोचना है और नकारात्मक विचारो को अपने दिमाग से निकालना देना है ऐसा करने से हमारे दिमाग के कार्य करने की क्षमता बड़ जाती है हमारे दिमाग की दो प्रकृति होती है चेतन मन ( conscious mind ) और अवचेतन मन (subconscious mind) चेतन मन वो होता है जो हमारे जागते हुए ही कार्य करता है परन्तु अवचेतन मन हमारे सोने के बाद भी कम करता रहता है पर हमें इसे ये बताना जरूरी है कि इसे क्या करना है इसलिए आप को ये निश्चय करना आवश्यक है कि आप को जीवन में क्या बना है डॉक्टर, इंजीनियर, साइंटिस्ट आदि क्यों की आज कल के बच्चो को ये ही नहीं पता होता कि उन्हें अपने जीवन में आगे क्या करना है क्यों कि जब तक आप को पता ही नहीं होगा कि हमें करना क्या है तब तक हम कुछ नहीं बन सकता ।


दूनिया के पहले विज्ञान आधारित रियलिटि शो विज्ञान घर का निशुल्क पंजिकरण आनलाइन प्रारम्भ किया जा रहा है। देश में हालात सामान्य होते ही इसका आयोजन किया जायेगा। तब तक चयन प्रक्रिया और अन्य तैयारी पुरी कर ली जायेगी। विज्ञान घर का सदस्य बनने के लिए यहा पंजीकरण करे।


https://forms.gle/q46TUN9MvbJaKY9k6
दिन की सुरूवात अच्छी हो तो पूरा दिन भी अच्छा जाता है इसलिए सुबह जल्दी उठना जरूरी है और अपने देखा होगा अगर आप को कोई सुबह ना भी जगाए तो भी आप अपने समय पर उठ जाते है उस समय आप का अवचेतन मन आप को उठता है ।
अगर स्वास्थ्य अच्छा हो तो हर काम अच्छे से होता है इसलिए सुबह जल्दी उठ कर व्यायाम करना है 
प्रतिदिन रीडिंग करने से ज्ञान बढ़ता है 
समय का  सम्मान करना चाहिए क्यों की समय ही एक ऐसा चीज है जो बहुत अनमोल है क्यों कि जो समय बीत जाए तो वो कभी वापस नहीं आ सकता 
कुछ बच्चे ऐसा होते है जो हर काम के लिए दूसरों को दोश देते है और जो ऐसा करता है वो कभी भी सफल नहीं हो सकता इसलिए सीकायत नहीं करना है
हम अपना काम हमेशा कल पर टाल देते है तो हमें जिम्मेदार बनना है और अपना काम समय से पूरा करना है
हर छोटी छोटी बात पर दुखी नहीं होना की अगर ऐसा कर देते तो आज ऐसा हो जाता हमें हर परिस्थिति में खुस्स रहना सीखना होगा
हमें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपने मन को विचलित नहीं होने देना और अपने लक्ष्य को बहुत मजबूत बनाना है
हम जैसी संगत में रहते है खुद भी वैसे ही बन जाते है अगर हम अच्छे दोस्त बनाएगें तो हम भी उनकी तरह अच्छे बन जाते हैं सांइटिफिक रिसर्च के अनुसार जिन की संगत 50% वाली होती है वो कभी 90% नहीं ला सकते और जिन की संगत 90% वाली होती है वो कभी फेल नहीं हो सकते इस लिए सफलता प्राप्त करने के लिए अच्छे दोस्तों का होना जरूरी है