*काव्य के माध्यम से"विज्ञान"*
*"विषय:- सूक्ष्मजीव"*
*-:विज्ञान अध्यापक :-*
*किरन कुशवाहा*
*गौतम बुद्ध नगर,उत्तर प्रदेश*
*1- कवक(फंगस)*
*लाभकारी*
*तर्ज*:- (ईस्ट या वेस्ट इंडिया इज द बेस्ट.......)
यीस्ट या ब्रेड फंगस इज द बेस्ट।
यीस्ट या ब्रेड फंगस इज द बेस्ट।।
फंगस की इडली वाह वाह,
फंगस का मशरूम वाह वाह,
एंटीबायोटिक वाह वाह,
जी पेनिसिलिन वाह वाह।
यीस्ट या ब्रेड फंगस इज द बेस्ट।
यीस्ट या ब्रेड फंगस इज द बेस्ट।।
*हानिकारक*
*तर्ज*:- (कभी मैं पागल लगता हूं, कभी दीवाना लगता हूं .......)
कभी मैं दाद बनाता हूं,
कभी मैं खाज बनाता हूं,
तुम सबकी त्वचाओं पर ,
खुजली करवाता हूं।
कभी मैं खाना सड़ाता हूं,
कभी मैं फल भी सड़ाता हूं,
तुम सबके बालों में डेंड्रफ लाता हूं।
*पहचान एवम् अनुकूलन*
*तर्ज:-* (जीना यहां मरना यहां इसके सिवा जाना कहां....)
जीवों पर भी निर्जीवों पर भी,
दोनों जगह घर है मेरा।
जो छोटा पौधा हरे रंग का न हो,
समझो वही पौधा मेरा।
जीवों पर भी निर्जीवों पर भी,
दोनों जगह घर है मेरा।।
.............…....