मिशन कोरोना तैयार हो रहे विज्ञान योद्वा
किसी ने किये प्रयोग तो कही घर हुआ सेनिटाइज
तो कही उड़ी चांद उल्टा होने की अफवाह
शास्त्री नगर सेक्टर 2 के तान्या वर्मा व कार्तिक ने पिनहोल कैमरे का उपयोग करते हुए विभिन्न प्रकार की कलाकृतिया बनायी।
प्रताप विहार के पुष्कर ने सूर्यग्रहण और चन्द्र ग्रहण को समझाने वाला माडल तैयार किया
तो जानी खुर्द के कार्तिक ने 75 मीटर की दूरी पर बाल मिरर रख कर 9 इंच व्यास का सूरज को घर में प्रतिबिम्बित किया।
वैश्णवी गौरी ने सूर्य घडी़ बना डाली
रोहटा रोड फाजलपुर की हिना मुस्कान ने टेलिस्काप बना कर बांद के क्रेटर को निहरा।
बनाने के लिए जरूरत का सामान-
1.carboard pipes 3.
2.black paper
3.lens holder
4.glue.
5.concave convex lens.focal lenght 70cms
Diameter 6.7cms
2....Concave lense.objective
Focal length 4cms.diameter 1.8cms.
तो प्रगति विज्ञान संस्था के सदस्यो ने उचांई को मापने का मजेदार प्रयोग किया
कोरोना को मात देने के लिए घर को अन्दर से भी सेनीटाइज करने की जरूरत हैं तो पहले नभ ठाकुर, और मानवी ने अपने घरो में हाथो से छूये जाने वाले स्थानो को चिन्हित कर लिस्ट बनायी फिर उन स्थानो को साबुन से धोने के बाद घर पर बनाये सेनिटाईजर से सेनिटाइज किया ।