लोक डाउन में घर पर रहकर बनाया स्मार्ट फोन प्रोजेक्टर

दूनिया के पहले विज्ञान आधारित रियलिटि शो विज्ञान घर का निशुल्क पंजिकरण आनलाइन प्रारम्भ किया जा रहा है। देश में हालात सामान्य होते ही इसका आयोजन किया जायेगा। तब तक चयन प्रक्रिया और अन्य तैयारी पुरी कर ली जायेगी। विज्ञान घर का सदस्य बनने के लिए यहा पंजीकरण करे।


https://forms.gle/zrCVtggkVmmmdt2i7


दुनिया में महामारी से लड़ा जा रहा हैं और सभी अपने अपने तरीके से इसमें सहयोग कर रहे हैं भारत में प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में सभी योद्धा अपने अपने मोर्चो पर डटे हुए हैं। इसी क्रम में जिला विज्ञान क्लब मेरठ ने प्रगति विज्ञान संस्था के सहयोग से घर में रह रहे बालको में सकारात्मक उत्साह और वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए एक कार्यक्रम चलाया हुआ हैं जिसका नाम हैं विज्ञान योद्धा  


इसमें शामिल होने वाले vigyanaaokarkesikhe.page  को नियमित रूप से पड़ते रहे साथ ही विज्ञान आओ करके सीखे  चैनल से मार्गदर्शन लेते रहे।


https://youtu.be/YPKUosv3fKo 


इसी क्रम में रोहटा रोड की हीना मुस्कान और हापुड़ रोड लोहिया नगर की खिरद जेहरा ज़ैदी ने ऑनलाइन पढ़ाई करते समय आंखो पर जायदा जोर ना पड़े इसके लिए स्मार्ट फोन प्रोजेक्टर ही बना डाला आप भी अपने लिए बना सकते हैं ये ।



स्मार्टफ़ोन प्रोजेक्टर
1.शू - बाक्स
2.काला रंग या काला पेपर 
3.बरूश 
4.पेपर कटर
5.मैगनीफाइंग ग्लास
6.सेलो टेप
7.ग्लू गन
स्मार्टफ़ोन प्रोजेक्टर बनाने के लिए सर्वप्रथम  एक मध्य साइज़ के शू बाक्स में चारों साइड्स पर काला रंग कर दीजिए। रंग उपलब्ध न होने की स्थिति आप काला पेपर भी चारों तरफ चिपका सकते हैं। इसके बाद मैगनीफाइंग ग्लास के साइज़ का गोला बाक्स की छोटी भूजा में से काट लिजिए यदि मैगनीफाइंग ग्लास न हो तो आप बोटल की सहायता से भी मैगनीफाइंग ग्लास बना सकते हैं इसके लिए आपको पारदर्शी बोटल में से दो छोटे वृत्त काटने होंगे तथा फ़िर उनको ग्लू गन की सहायता से चिपका लिजिए और एक ओर से पानी भरकर उसे पूर्णता बंद कर दीजिए आपका मैगनीफाइंग ग्लास तैयार है।इसे बाक्स में अच्छी तरह से फिट कर दीजिए । फिर अपने स्मार्ट फोन में विडियो चलाकर बाक्स में रख दीजिए। अब आपका स्मार्टफ़ोन प्रोजेक्टर तैयार है। इसकी सहायता से आप   किसी भी विडियो को बड़े पर्दे पर देख सकते हैं।