दूनिया के पहले विज्ञान आधारित रियलिटि शो विज्ञान घर का निशुल्क पंजिकरण आनलाइन प्रारम्भ किया जा रहा है। देश में हालात सामान्य होते ही इसका आयोजन किया जायेगा। तब तक चयन प्रक्रिया और अन्य तैयारी पुरी कर ली जायेगी। विज्ञान घर का सदस्य बनने के लिए यहा पंजीकरण करे।
https://forms.gle/zrCVtggkVmmmdt2i7
लाॅकडाउन में परिवार के साथ कवालिटी टाइम बिता रही हूँ ।:तन्या
मैं मेरठ पब्लिक स्कूल की बारहवीं कक्षा कि छात्रा हूँ ।कोरोना वायरस से निपटने के लिए लागू 21दिन के लाॅकडाउन को मैंने कई काम के लिए अवसर माना है ।सच कहूँ तो मुझे यह लाॅकडाउन अब बहुत अच्छा लगने लगा है ।सुबह सबसे पहले दैनिक जागरण पढती हूँ ।किताबें पढ़ने और अपने छोटे भाई के साथ शतरंज जैसे खेल खेलकर समय व्यतीत कर रही हूँ ।अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कोरोना के संबंधित जानकारी भी अपडेट करती रहती हूँ ।में कोरोना के विषय में अध्ययन भी कर रही हूँ ।चित्र और कविता भी लिख कर जागरूकता फैला रही हूँ ।दिनमें में वैज्ञानिक विषयों पर काम करती हूँ ।शाम के वक़त छत पर जाकर वाॅक करती हूँ ।पहले किचन के लिए टाइम नहीं मिलता था ।अब मम्मी के साथ किचन के कामों में मदद कर रही हूँ ।लाॅकडाउन ने भरपूर समय दिया है ।परिवार के साथ कवालिटी टाइम मिल रहा है ।जो शायद ही मिल पाता था। घर से बाहर मत निकले।शारीरिक दूरी बनाए रखें ।खुद सुरक्षित रहे और अपनों को भी सुरक्षित रखे।।
लेखिका-तन्या,मेरठ पब्लिक स्कूल सेक्टर 2शास्त्री नगर मेरठ ।।