Http//: vigyanaaokarkesikhe.page
आजकल SARS COV -2 (कोरोना वायरस ) या #चाइनीज_वायरसके संक्रमण फैलने से पूरी दुनिया जूझ रही है।
दुनिया में अब तक 22 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमे डेढ़ लाख के करीब लोग मृत्यु को प्राप्त कर चुके हैं , यह आंकड़ा भयावह रूप से बढ़ता ही जा रहा है
इस वायरस के संक्रमण को रोकने की अभी तक कोई वेक्सीन नही बनी है भारत समेत दुनिया भर के सभी बड़े देश इसकी वेक्सीन बनाने में जुटे हैं |
यह संक्रमण मानव से मानव तक फैलता है तथा कुछ विशेष स्थितियों में प्लास्टिक, हवा आदि में भी कुछ समय तक वायरस के प्रभाव को देखा गया है |
वायरस के संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा संक्रमित रोगी का उपचार कर रहे डॉक्टर्स एवम नर्सों को होता है क्योंकि वे रोगी के सम्पर्क में अधिक रहते हैं
ऐसे में कोरोना से जंग जीतने का सिर्फ एक ही तरीका है कि संक्रमण के फैलने से बचाव किया जाए।
यह बचाव एक विशेष प्रकार की किट से किया जा सकता है जिसे #PPE (personal protective equipment) किट (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट) यानी व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण किट कहते हैं , Hazmat सूट PPE (व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण ) का ही एक भाग है जो कि एक गाउन की तरह होता है और पूरे शरीर को ढकता है जिससे केमिकल , वायरस ,वैक्टीरिया एवम रेडियोएक्टिव तत्वों से सुरक्षा प्रदान होती है
अर्थात देखा जाए तो पीपीई किट में Hazmat सूट भी होता है जो कि एक गाउन के रूप में होता है, ये सूट प्लास्टिक, फैब्रिक और रबर से बने होते हैं तथा वॉटर प्रूफ होते हैं
खुद को सुरक्षित रखने के लिए हमेशा ही Hazmat सूट के साथ बाकी उपकरणों का भी इस्तेमाल जरूर होता है, सिर्फ Hazmat सूट ही नहीं पहना जाता।
आइए जानते हैं पीपीई सूट के भागों के बारे में :-
इनमे कुल निम्न भाग सम्मिलित होते हैं
1. गॉगल
2. फेस मास्क
3. पूरे शरीर को ढकने का गाउन(Hazmat)
4. चेहरा ढकने की शील्ड
5. सर के लिए कवर
6. दस्ताने तथा जूते के कवर
इन सबको मिलाकर पीपीई किट कहा जाता है
ये किसी भी रंग में हो सकते हैं पीले , हरे , नीले, सफेद आदि
परन्तु फिर भी अधिकतर इन्हें पीले और नील रंगों में प्रयुक्त किया जाता है ( कम्फर्टेबल स्थिति प्राप्त करने के लिए )
इस किट का इस्तेमाल एक ही बार हो सकता है इसे धोकर दोबारा नहीं पहना जा सकता
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचे रहने के लिए सबसे ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत डॉक्टरों को ही है। कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के इलाज और देखभाल के दौरान अभी तक दुनिया भर से कई ऐसे डॉक्टर के नाम सामने आएं हैं, जो इससे संक्रमित हो चुके हैं।
कोरोना के मामले बढ़ने की वजह से PPE सूट एक ऐसा अभेद सुरक्षा हथियार सामने आया है जो स्वास्थ्यकर्मियों को संक्रमित होने से बचाता है तथा खतरनाक पदार्थों, रसायनों और जैविक एजेंटों से रक्षा करता है।
डॉक्टरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते ही यह सूट वैज्ञानिक तरीकों से तैयार किया गया यह सूट रेस्पिरेटरी सिस्टम को सबसे ज्यादा सुरक्षा प्रदान करता है
डॉ अविनाश शर्मा