बच्चों ने घर पर खराब छालर का प्रयोग करके शैल द्वारा बनाया इलेक्ट्रिक बल्ब बना दिया । हमेशा लोग खराब छालर फेंक देते हैं ।तो मेने सोचा क्यो ना इस छालर का इस्तेमाल करा जाए।तो दिमाग में यह बनाने का आइडिया आया और मेने इसे बना डाला ।हम जितने चाहे उतने बल्ब लगा सकते हैं एक शैल मे।और इन्हे साथ रखकर हम एक कमरे में अगर जलाए तो यह बराबर रोशनी करता है ।हम बिजली बचने के लिए भी इसका प्रयोग कर सकते हैं ।जैसे-खाना खाते समय आदि।इससे हर इंसान को फायदा होगा कयोंकि इससे कोई नुकसान नहीं है ।इसे बनाने के पीछे मेरा मकसद बिजली बचाना है और खराब चीज़ों का इस्तेमाल कर जरूरतमंद चीज मे बदलना।
इसको बनाने के लिए हमे चाहिए शैल, शेलो टेप, पुरानी खराब छालर ।छालर में से कुछ बल्ब निकाल ले फिर शैल के द्वारा बल्ब को शेलो टेप की मदद से जोड़े।एक तार को +ve पे और दूसरा-ve पे।अब उसको जलाये अपका होममेड बल्ब तैयार है ।।
तन्या और कार्तिकेय यह प्रयोग किया ।।
सेक्टर 2शास्त्री नगर मेरठ के निवासी ।।मेरठ पब्लिक स्कूल ।।