झारखंड में ऑनलाइन गेम प्रतियोगिता का हिस्सा बनिए

दूनिया के पहले विज्ञान आधारित रियलिटि शो विज्ञान घर का निशुल्क पंजिकरण आनलाइन प्रारम्भ किया जा रहा है। देश में हालात सामान्य होते ही इसका आयोजन किया जायेगा। तब तक चयन प्रक्रिया और अन्य तैयारी पुरी कर ली जायेगी। विज्ञान घर का सदस्य बनने के लिए यहा पंजीकरण करे।


https://forms.gle/zrCVtggkVmmmdt2i7


इस लॉकडाउन में  प्रतिभाग करे राष्ट्रीय विज्ञान ऑनलाइन गेम प्रतियोगिता में


लॉकडाउन में विज्ञान और प्रौद्योगिकी को आम जनों तक पहुंचने के लिए इंटरनेशनल थेर्मोन्यूक्लियर ही एक्सपेरिमेंटल रिएक्टर -इंडिया, परमाणु ऊर्जा विभाग भारत सरकार और विपनेट, विज्ञान प्रसार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के सहयोग से आर्यभट्ट विज्ञान क्लब, रंका 14 अप्रैल 2020 को राष्ट्रीय ऑनलाइन विज्ञान गेम कम्पटीशन करा रहा है। इसमें सभी उम्र के लोग मुफ्त भाग ले सकेंगे, बशर्ते उनके पास स्मार्टफोन हो जिसमें वे भारत सरकार के कोविड19 के सुझाव को मानते हुए घर पर गेम को मोबाइल में इनस्टॉल करके खेल सके। गेम में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले 50 लोगो को प्रमाण पत्र, पुरस्कार और सदस्यता प्रदान की जायेगी। इस गेम में पारदर्शिता लाने के लिए बहुत सारे कदम भी उठाये जाने है। इस कम्पटीशन को जारी करते हुए क्लब के समन्वयक आलोक कुमार चौधरी ने इटर- इंडिया और विपनेट को धन्यवाद् करते हुए ख़ुशी जताई है कि व्यापक लॉकडाउन में भी उनका क्लब विज्ञान संचार बखूबी कर पायेगा। हालाँकि जिस गेम पर यह कम्पटीशन होने वाली है वह काफी रोचक, वैज्ञानिक धारणा वाला है, जो इंटरनेशनल थेर्मोन्यूक्लियर एक्सपेरिमेंटल रिएक्टर पर आधारित है, जिसका नाम "ऑपेरशन टोकामक" है।
इस गेम को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।


इंटरनेशनल थर्मोन्यूक्लियर एक्सपेरिमेंटल रिएक्टर इंडिया और विपनेट विज्ञान प्रसार विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के सहयोग से आर्यभट्ट विज्ञान क्लब रंका द्वारा नेशनल साइंस गेमिंग कम्पटीशन आयोजित किया जा रहा है जिसे मुफ्त में आपने मोबाइल से कोई भी भाग ले सकते है, इस राष्टीय प्रतियोगिता में 15 मिनट में भाग ले सकते है। तो आइये इसमें भाग ले इस न्यूक्लियर एनर्जी पर आधारित मोबाइल  गेम में और लॉक डाउन में भी विज्ञान संचार करे।
भाग लेने के लिए पूरी सूचना। टॉप 50 प्रतिभागी सम्मानित किए जाएंगे।


*अप्लाई के लिए*
https://www.aryabhattscienceinfo.com/2020/04/national-online-science-gaming.html


इनाम: 50 उच्च स्कोर प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र, पुरस्कार, और विज्ञान क्लब की सदस्यता


प्रतिभाग कैसे करें:
1. सबसे पहले https:// www.youtube.com/ AryabhattScienceInfo  का उपयोग करते हुए इस कम्पटीशन के लिए जारी वीडियो को देख लें, जिससे ये गेम  ही क़्यों, यह गेम किस वीज्ञान के प्रोजेक्ट पर आधारित है हाँ सकेंगे। क्योंकि बिना जाने इस गेम में सफलता संभव नही दिखती।


2. विज्ञान क्लब के वेबसाइट पर जाकर आवश्यक दिशानिर्देश देख लें। फिर दिए गए लिंक से ऑपरेशन टोकामक गेम डाउनलोड कर लें।
3. अब अपने मोबाइल के स्क्रीन रिकॉर्डर न करके मध्यम लेवल का गेम खेले। गेम खेलने के बाद आये स्कोर का स्क्रीन शॉट ले लें। यहाँ ध्यान देने की जरुरत है कि स्क्रीन रिकॉर्डिंग इसलिए कराई जा रही है ताकि पूर्ण रूप से यह प्रतियोगिता पारदर्शी हो और निर्णय पूरी तरह सही हो। यह रिकॉर्डिंग सभी संभल कर रखेंगे। सिर्फ टॉप 50 प्रतिभागी जो पुरस्कृत होंगे उन्हें यह विद्रो क्लब को भेजनी होगी। प्रतियोगिता में भाग लेते समय सिर्फ स्क्रीन शार्ट भेजनी है।
4. विज्ञान क्लब के वेबसाइट पर दिए ऑनलाइन फॉर्म में आवश्यक जानकारी दें, जिसमे आपका नाम, पता, मोबाइल न., ईमेल, फोटो, और संबद्धता पूछा गया है। यह ध्यान देने की जरुरत है कि नाम और पता बिलकुल सही स्पेलिंग होने चाहिए  जिससे प्रमाण पत्र बनाने और पुरस्कार को भेजने में समस्या न हो। संबद्धता में यहाँ अस्पक स्कूल, कॉलेज, कंपनी, क्लब, आदि का नाम लिख पाएंगे, या खाली भी छोड़ सकते है।
5. आर्यभट्ट विज्ञान चैनल से जुड़े रहने है, जिसपर सफल प्रतिभागी बताये जायेंगें।


इस प्रतियोगिता मे  इंटरनेशनल थेर्मोन्यूक्लियर एक्सपेरिमेंटल रिएक्टर के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को भी जान सके जिससे हमें प्रदूषणयुक्त जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम हो जायेगी, और भविष्य की ऊर्जा प्राप्त होगी जो प्रदूषणमुक्त और हरितप्रिय होगी।


संपर्क : आलोक कुमार चौधरी, समन्वयक, आर्यभट्ट विज्ञान क्लब, रंका


ईमेल: ascranka@gmail.com


वेबसाइट: 
https://forms.gle/pyWCzJwiP9Sc6AbE