इसके अलावा प्रगति विज्ञान संस्था के सदस्यों ने प्रतिदिन विज्ञान गतिविधियों में प्रतिभाग किया है जैसे सूर्य से सम्बंधित गतिविधियों में पिन हॉल कैमरा, सोलर प्रोजेक्टर बनाना, सूर्य का कोणीय व्यास निकलना, सूर्य घड़ी बनाना, एक छड़ से पृथ्वी की परिधि निकालना, दिन में अपनी सबसे छोटी परछाई से उतरी दिशा का पता लगाना, किसी भी मीनार या पिल्लर की ऊँचाई ज्ञात करना । और रात की गतिविधियों में प्रतिदिन आकाश दर्शन करना जैसे अपने चाँद की कलाओ का अवलोकन करना और राशियों का अवलोकन करने ओर उसे देखने के लिए घर की सामग्री से ही दूरबीन तैयार की गई। इसके साथ साथ बच्चों ने घर पर ही सेनिटाइजर बना दिया भी बनाया।
इन गतिविधियों को प्रगति विज्ञान संस्था की सचिव रोहिणी गोले के निर्देशन में संस्था के सदस्यों में आशीष गोले , ऐश्वर्या गोले, नेहा,श्रेयस गर्ग, सोनू, पलक, भव्या, सिमरन,स्मिता शर्मा, डोली ,आकांशा, मानवी, गुनगुन, विधि, रिका, कार्तिक, स्वस्तिक शर्मा ने प्रतिभाग किया । ये सभी विजय नगर, गांधी नगर, शास्त्री नगर, सी ब्लॉक, प्रताप विहार,अगल अगल जगहों पर अपने घरों में ही इन गतिविधियों को सीख रहे ।
रोहिणी