घर पर रहकर बना डाला कपड़ों पर छपने वाले डिजाइन तैयार करने वाला उपकरण

 


कोरोना से अलग अलग छेत्र में अलग अलग तरीके के योद्धा लड़ रहे हैं वहीं घर में रहकर अपने आप को आशावादी और उत्साहित बनाए रखने के लिए घर में रह रहे युवा भी विज्ञान योद्धा के रूप में डटे हुए हैं। इसी क्रम में जानी खुर्द के कार्तिक शर्मा और शास्त्री नगर की मानवी ने घर पर उपलब्ध समान से कैलिडोस्कोप बना डाला जो बच्चो के लिए तो खिलौना हैै लेकिन कपड़ों पर छपने वाले डिजाइन भी यही साधारण सा दिखने वाला उपकरण उपलब्ध कराता है।


बच्चों के खेलने के लिए एक जादू वाला मजेदार खिलौना है की तरह होता है परंतु इसका उपयोग कपड़ों पर नए-नए डिजाइन बनाने के लिए किया जाता है। 


बहुरूपदर्शक का आविष्कार डेविड ब्रूस्टर ने 1816 मैं किया था इसे बनाने के लिए तीन समान रेक्टेंगल आकार के दर्पण को त्रिकोण आकार में जोड़कर इसके नीचे की तरफ एक पारदर्शी कांच का शीशा लगाते हैं और उसके नीचे कांच की रंगीन टुकड़े या रंगीन कागज के टुकड़े रखकर डाल देते हैं और ऊपर की तरह एक कागज या कार्डबोर्ड के बीच में एक छेद करके ऊपर से ढक देते हैं


जब उस छेद में से देखते हैं तो अलग-अलग प्रकार के डिजाइन दिखाई देते हैं यह एक प्रकाश उपकरण है जिसमें दर्पण पर बने प्रतिबिंब को ध्यान में रखते हुए उसका उपयोग विभिन्न प्रकार के डिजाइन बनाने में किया जाता है तथा यह साथ ही बच्चों और बड़ों के लिए एक मजेदार खिलौना भी है।


इसके दर्पण पर बने प्रतिबिंब को देखकर ऐसा मन करता है कि बार-बार देखते रहो और यह दिमाग को भी शांत करता है