कोरोना से खुद को और अपने परिवार को बचाने के लिए हमें खुद के साथ साथ अपने घर को भी सेनिटाइज करना होगा घर को सनिटाइज करने का मतलब ये नहीं कि हम सेनिटाइजर लेकर पूरे घर में छिड़कने लगे हम जब घर में होते है तो साबुन से ही हाथ धोते है विज्ञानिको और डॉक्टर के अनुसार साबुन से हाथ धोने से कोरोना मर जाता है तो हमें भी अपने घर को ऐसा ही साफ करना है वैसे तो हम अपने घर की सफाई रोज करते है पर अब से सफाई के साथ साथ उन स्थानों की सफाई करनी है जहां हम ज्यादा हाथ लगते है जैसे: दरवाजों के हेंडल, जीने की गिरिल, हाथ धोने वाला नल आदि ये सब घर के वो स्थान है जीने हम दिन में नाजाने कितनी बार छते है हमें इन सेनिटिज करने के लिए बस सिर्फ के पानी में एक कपड़ा भीगो कर उसे साफ करना है सर्फ के पानी से इस लिए क्यों की यदि कोरोना वाइरस उस स्थान पर हो तो वो वहीं खत्म होजाए
इन स्थानों के साथ साथ बहुत सी वस्तुएं ऐसी होती है जीने हम दिन में कई बार हाथ लगते है पर हम उन सर्फ के पानी से साफ नहीं कर सकते क्यों की पानी लगने से ये खराब हो सकती है जैसे : मोबाईल फोन, टीवी का रिमोट, स्वीच बॉर्ड आदि इन हम एक साफ कपड़े पर हल्का सा सेनिटाइजर लगा कर साफ कर सकते है जिसे ये वस्तुएं खराब भी ना हो और सेनिटाइज भी हो जाए इस प्रकार पूरे घर को सेनिटिज़ किया जा सकता है।
कोरोना को मात देने के लिए घर को अन्दर से भी सेनीटाइज करने की जरूरत हैं तो पहले नभ ठाकुर, और मानवी ने अपने घरो में हाथो से छूये जाने वाले स्थानो को चिन्हित कर लिस्ट बनायी फिर उन स्थानो को साबुन से धोने के बाद घर पर बनाये सेनिटाईजर से सेनिटाइज किया ।