घर का विज्ञान तैयार हो रहे विज्ञान योद्वा

 



मिशन कोरोना 

घर का विज्ञान तैयार हुये विज्ञान योद्वा
जनपद के पचास घरो में आज तैयार हुये विज्ञन योद्वा
किसी ने तैयार किये अपने उपकरण तो किसी ने अपनी योजनाओ को कागज पर उकेरा
जहॉं पुरी दूनिया कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा हैं वहीं घर में रह कर माता पिता अपने बच्चो को मानसिक रूप से मजबुत बना रहे हैं और तैयार कर रहे हैं विज्ञान यौद्वा !
इसी क्रम में प्रगति विज्ञान संस्था की पहल पर जिला विज्ञान क्लब मेरठ हर रोज कोई ना कोई मजेदार वैज्ञानिक प्रयोग करने का चैलेंज बच्चो को दे रहा हैं।
आज का चैलेन्ज ‘‘ सूरज से सम्बन्धित व्यवहारिक व लाइव प्रोयोग ’’ था। मेरठ शहर ही नही बल्कि गांव देहात के बालको ने भी इसमें हिस्सा लिया और अपने अपने घरो पर रहकर ही मजेदार उपकरण ,चार्ट,फोटो व विडियो बनाये।
चयनित बाल वैज्ञानिको द्वारा किये गये प्रयोग निम्नवत हैं।
घुमती पृथवी का जिवित प्रयोग किया इन्द्र प्रस्थ स्डकी रोड की भव्या व फुलबाग कालोनी की पुनम गर्ग ने साथ ही उन्होने सबसे छोटी परछाई से घर उत्तर दिशा का पता लगाया ।सौर घडी भी तैयार की।
पिन होल कैमरा बनाने वालो मेंशिवशक्ति नगर की पलक,आन्नद पुरी रेलवे रोड से धु्रव भामरी,रिद्वि कालरा,पार्थ कालरा,सिमर वजान,रोहटा रोड फाजलपुर की हिना मुस्कान रहे।
सुरज को प्रोजेक्ट करने वालो में सानिया सैफी और माधव पुरम सेक्टर 3 की सिमरन व हार्दिक रहें।
सुरज के प्रयोगो को चार्ट पर उतारने वाला में सुरजकुण्ड रोड से मानसी शर्मा,जाग्रति ,नितिन,व तान्या माथुर रहे। जबकि आर्य माथूर ने कोरोना परिवार व वी शर्मा ने सोलर उर्जा का प्रयोग दिखा।
सभी को समन्वयन करने का कार्य प्रगति विज्ञान संस्था की रोहिणी और पूनम गर्ग ने किया।जिला विज्ञान क्लब समन्वयक दीपक शर्मा ने बताया कि विज्ञान योद्वा अब लगातार चलता रहेगा ताकि देश भर के बालक भी इस विज्ञान युद्व में उतर सकें।



क्योकि सुरज पर 150 से अधिक वैज्ञानिक प्रयोग  किये जा सकते हैं इसिलिए इसी विषय को अगले दो दिन और चलाया जायेगा। जो लो अभी तक शामिल नही हो सके हैं वो भी वहाटस एप  9358414442 पर जूड सकते है।