एक पाती ऊर्जावान प्रधानाचार्यो के नाम

सभी सम्मानित एवम् ऊर्जावान
प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या
 हम सभी मिलकर एक युद्ध लड़ रहे हैं कोरोना के खिलाफ क्योंकि इसने हमारी प्रथ्वी के प्राणियों के जीवन को ही खतरे में डाल दिया लेकिन हम सभी ने अपनी एकता और को इच्छा शक्ति के बल पर उसे हावी नहीं होने दिया । हा इतना जरूर ध्यान रखे कि अब हमे हमेशा इससे सावधान रहना होगा और आत्मानुशासित भी ।
घर में रहकर हमे किसी प्रकार के अवसाद में नहीं आना हैं इसके लिए हम अपने जीवन में छोटे और बड़े लक्ष्य का निर्धारण कर उसमें उपलब्ध साधनों के साथ जुटे रहे क्रियाशील बने रहे साथ ही संविधान के अनुच्छेद 51 ए के अनुसार सम्पूर्ण मानव जाती में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए लगातार अग्रसित रहे। जो हमे विकसित एवम् सम्पूर्ण मानव जीवन को जीने का अवसर देगा।
इसके लिए हम जिम्मेदार बने और ये भी समझ लेे की घर से बेहतर प्रयोगशाला आपको कहीं नहीं मिलेगी।(वर्तमान समय के अनुसार)
इसलिए अपने अपने विषय के प्रयोग हम घर में ही उपलब्ध साधनों का  उपयोग करते हुए प्रयोग करें और वास्तविक क्रियाशील प्रदर्श यानी कि मॉडल तैयार करे। अभी तक आपको एक दिशा देने के लिए कुछ प्रयोग करके दिखाए लेकिन अब मेरी इच्छा है कि आप सभी अपने अपने मस्तिष्क में जो चल रहा हैै उसे मृत रूप में लेकर आए साथ ही जो कुछ भी आप कर रहे हैं सही या गलत उसकी वीडियो भी बनाते रहे और अच्छी क्वालिटी के चित्र जरूर खींचते रहे। यह कार्य आपको प्रतिदिन करना हैं लगातार। ये भी ध्यान रखे आपके हर कार्य का विश्लेषण( बालको के लिए) हो रहा हैं जो आपको कहा लेे जायेगा इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। 
हा एक बात और किसी का पूर्व कार्य हमारे रिकॉर्ड में दर्ज अगर नहीं हुआ है तो मुझे अवश्य अवगत कराए।
हम सभी मिलकर घर में रहकर प्रायोगिक जीवन को जीने के लिए प्रोत्साहित अवश्य करे।
धीरे से अभी जल्दी ही विश्व का पहला विज्ञान आधारित रिएलिटी शो 
"विज्ञान घर" का पंजीकरण खुलने वाला हैं तो 13 से 26 आयु वर्ग के लोगों को रोजमर्रा की जिन्दगी में आने वाली समस्याओं को हल करने पर जोर देना हैं और घर पर उलव्ध समान से  क्रियाकारी मॉडल तैयार करे।
और व्हाट्स एप 9358414442 और
zilavigyanclubmeerut@gmail.com। पर भेजे


दीपक शर्मा
समन्वयक
जिला विज्ञान क्लब, मेरठ
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् लखनऊ, उत्तर प्रदेश शासन
https://www.youtube.com/channel/UCSQXDFGMz0uc6tQEUvxa23w


Vigyanaaokarkesikhe.page