दीपक को निहारने से हमारे अंदर सकारात्मक भाव पैदा होता है

आज जब हमारे देश के प्रधानमंत्री जी 5 अप्रैल को रात 9 बजे मोमबत्ती, दिए जलाने की बात कही तो इसके पीछे छिपे विज्ञान को भी समझने की जरूरत है
दीपक में प्रकाश,अंधकार व नीला रंग मिलकर पीलेपन की झलक देता हैं।



पीला रंग सूर्य के प्रकाश का हैै और यह ऊष्मा शक्ति का प्रतीक होता हैं जो हमे तारतम्यता, संतुलन पूर्णता और स्काग्रता प्रदान करता है साथ ही डिप्रेशन दूर करता हैं और उत्साह बढ़ाता है दिमाग को सक्रिय करता है और मस्तिष्क में उठने वाली तरंगे हमे खुशी का अहसास कराती हैं जिससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है।
इसे निहारने से आंखो की रोशनी बढ़ती हैं  वहीं रूई की बत्ती, सरसो का तेल या देसी घी के दीपक को निहारने से हमारे अंदर सकारात्मक भाव पैदा होता है जो काम, क्रोध, लोभ, मोह व अहंकार पर नियंत्रण करता है।
दीपक शर्मा