जो बालक एन ए एस इन्टर कालिज की कक्षा 6,7,8,9 व 11 में थे अब विशेष परिस्थतियों में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी को अगली कक्षा में उत्र्तीण कर दिया गयां अब वो सभी अगली कक्षा में पढ़ेगें अर्थात जो कक्षा 6 का बालक अब कक्षा 7 आ गया हैं इसी प्रकार बाकी सभी भी इसी प्रकार से होगें ंबस कक्षा 10 और 12 के छात्रों का मुल्यांकन अभी नहीं हो पाया हैं इसीलिए उनका परिक्षाफल बाद में घोषित किया जायेगा।
शेष सभी बाको के वाहटस एप गु्रप सभी स्कूलो ने कक्षावार बना दिये हैं वो सभी अपने अध्यापक से सम्पर्क करके अपना आनी ईपुस्तक और पढ़ाई 20 तारिख से प्रारम्भ कर दे। वहा पर जाकर अपने विषय से सम्बन्धित पाठय सामग्री विडियो आडियो के माध्यम से प्राप्त हो जायेगी। और हा जो समझ ना आये उसे अपने गुरू से निसंकोच पुछ भी लिजियें।
हमें जहा आपस में सामाजिक दुरी बनाकर कोरोना के संक्रमण करने की प्रक्रिया को नष्ट करना हैं वहीं डिजिटल इंडिया में शामिल होकर नये और मजेदार तरिके से उत्साह पूर्वक सकारत्मक भाव से ज्ञान को लेना है ताकि हमारा मानिसक विकास हो सके और हम सभी भविष्य में आने वाली समस्याओ को हराने वाले विज्ञान योद्वा बन सके।
तो फिर देर किस बात की उठाइये फोन और लगाइये नम्बर अपने गुरू को और खडंे हो जाइये विज्ञान योद्वा बनने की कतार में।
दूनिया के पहले विज्ञान आधारित रियलिटि शो विज्ञान घर का निशुल्क पंजिकरण आनलाइन प्रारम्भ किया जा रहा है। देश में हालात सामान्य होते ही इसका आयोजन किया जायेगा। तब तक चयन प्रक्रिया और अन्य तैयारी पुरी कर ली जायेगी। विज्ञान घर का सदस्य बनने के लिए यहा पंजीकरण करे।
https://forms.gle/zrCVtggkVmmmdt2i7