और डोलची ने भारीभरकम सिल को उठा लिया जानिए कैसे


 


सर इसका कारण बड़ा ही साधारण सा है। सर इनके बीच आंतरिक बल या आणविक बल कार्य करता है। सर यह दो प्रकार के होते हैं आंतरिक प्रति आकर्षण बल आंतरिक आकर्षण बल। जिस बल में दो  अनु किसी रासायनिक बंध द्वारा आपस में जुड़े रहते हैं , आकर्षण यह प्रति आकर्षण द्वारा तो वह बल आंतरिक बल कहलाता है।


इसी के साथ-साथ इसमें आसंजक आंतरिक बल कार्य करता है। जिसमें अलग-अलग दो अनु आपस में आकर्षण बल द्वारा जुड़ते हैं। शि ल  और डोलची के बीच यही बल कार्य करता, जिससे यह दोनों आपस में जुड़े रहते हैं। जिससे डोलची सिल को उठा लेती है। इसका केवल यही कारण है।
कार्तिकेय शर्मा  जानी


तान्या वर्मा


शिल को डोलची से उठाने  के पीछे  चमत्कार  भी हो सकता है परंतु  अगर  हम वैज्ञानिक  नजरिये से देखे तो यह चमत्कार  नहीं है । कयोंकि जब शिल को पानी से धोकर उसपर खाली  डोलची बंद कर के रखी और फिर उसके  चारों ओर गोबर से अच्छे से बंद किया ।गोबर में काबृन डाई ऑक्साइड, सल्फर डाई ऑक्साइड और 95% मीथेन  होती है  जो वाहनो मे भी इस्तेमाल होती हैं ।जब गोबर से बंद कर दी  उसके डोलची शिल पर तब उसमें वैक्यूम बना और प्रेशर  क्रियेट हुआ । जिस की वजहा से  वो डोलची  ने शिल  को उठा लिया ।अगर उसमें  गोबर का इस्तेमाल  ना होता तो शिल नहीं उठ पाती।और अगर डोलची खाली की जगहा बाहरी  होती तो भी शिल नहीं उठ पाती ।।।
      लेखिका-तन्या ,शास्त्री नगर मेरठ सेक्टर 2


Kanav mittle


Good afternoon sir


Is experiment mein
 *Adhesion* (force of attraction between two different types of molecules of different substances) and *Cohesion* forces (force of *attraction* between particles of same substance) are working together, causing the two things the vessel and the stone to adhere to each other via cowdung. Here cowdung is acting like a connector for the two. 


Secondly, the *first lever* principle too
force is applied on vessel, fulcrum is the point of connection and the load is the stone. If we decrease the length of the vessel the load won't be lifted that easily.


When cow dung dries up, its particles adhere to each other. If the cowdung is compressed with pressure the solid product after drying up is quite hard to break. If not compressed properly, the solid product obtained, breaks into pieces or crumbles down easily. By compressing during wet stage the liquid of the dung is thrown out, bringing the solid particles together and giving it a good holding property. Similar cow cakes are used in villages in chulhas and also smaller ones in the form of buraklas in holi.