प्रगति विज्ञान संस्था ने किया राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता दीपक शर्मा जी का स्वागत व अभिनंदन
विज्ञान गुरु दीपक शर्मा को एक साथ दो-दो राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के उपलक्ष में प्रगति विज्ञान संस्था के संपूर्ण परिवार ने संस्था के प्रेरक का स्वागत व अभिनंदन, प्रगति विज्ञान संस्था की सुशांत सिटी स्थित कार्यालय में किया। इस कार्यक्रम में वेद इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन अजीत चौधरी व निर्देशक सलीम जी, संस्था के सीए उमेश चंद्र, जिला विज्ञान क्लब बागपत की समन्वयक व जीजीआईसी बागपत की प्रधानाचार्य डॉ प्रीति शर्मा , मेरठ कॉलेज के डॉक्टर नीरज कुमार, एमआईआईटी परतापुर के प्रधानाचार्य डॉ हिमांशु शर्मा , आरडब्लूए के अध्यक्ष श्री जगत सिंह, अमन सिंह, तेजपाल सिंह, सिसोदिया जी आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने अपने अनुभव साझा करें तथा दीपक जी को हार्दिक बधाइयां दी। दीपक जी के पूर्व छात्र भी उपस्थित रहे जो आज सभी अच्छे पदों पर विज्ञान व दीपक जी का नाम रोशन कर रहे हैं । संस्था के सदस्यों ने दीपक शर्मा के विज्ञान के प्रति समर्पण व कर्तव्यनिष्ठा की सहारना की। सभी दीपक जी को ढोल नगाड़ों के साथ सोसायटी के मेन गेट से कार्यक्रम स्थल तक लाए, जिसके बाद सबने उनका भाविक अभिनंदन किया । अपने विज्ञान के 30 वर्षों के अनुभव को साझा करते हुए दीपक शर्मा जी भी भावुक हो गए। अंत में सभी ने दीपक शर्मा की लंबी उम्र व अनंत उपलब्धियों की कामना की। आयोजन व्यवस्था में रोहिणी गोले, तुषा, आशीष गोले, देव,स्मिता शर्मा , आबिद, प्रवीण सारंग, सुंदर सिंह, Sisodiya ji Sourabh ji e aur sanchalan आबिद जी ने किया। गौर करने योग्य बात यह है कि विज्ञान गुरु दीपक शर्मा जी को 28 फरवरी विज्ञान दिवस के दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा 22 राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।विशेष बात यह है कि दीपक शर्मा जी उत्तर प्रदेश के पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें एक ही मंच से 22 राष्ट्रीय पुरस्कार एक साथ प्राप्त हुए।