मेरठ के बालको ने घर पर ही बना डाला सेनिटाइजर

होममेड सैनिटाइजर


आज जो माहौल हैं उसमे पूरा देश कोरोना के खिलाफ एक जुट हो गया है। सभी लोग अपनी अपनी सामर्थ्य के अनुसार अपनी और आसपास के जरूरतमंदो की मदद कर रहा हैं।


इसी क्रम में जिला विज्ञान क्लब मेरठ की पहल पर आज माधवपुरम सेक्टर 3 के क्लास पांच में पढ़ने वाले हार्दिक कर्दम ने घर पर ही सेनिटाइजर बना डाला उसे अपनी बड़ी बहन सिमरन कर्दम और डॉ अमित जैन से मिली प्रेरणा के बाद ऐसा किया


वहीं दूसरी तरफ शास्त्री नगर की मानवी ने अलग तरह से घर पर माओउथवाश, स्प्रिट आदि का उपयोग करते हुए घर पर ही सभी के लिए सेनिटाइजर बना डाला।


सेनिटाइजर बने के लिए लसोप्रोपिल अल्कोहल 64%, डिस्टिलिड वोटर 30%, एलोवेरा वोटर 5%, ग्लिसरीन 1% को मिला कर बनाया जाता है परन्तु ये सब सामग्री केमिकल लैब्स में मिलती है और आम आदमी के लिए ये सब सामग्री प्राप्त करना आसान नहीं है।


तो आज हम घरेलू सामग्री से सेनिटाइजर बनाएगें  हर घर में माउथवॉश तो होता ही है माउथवॉश का उपयोग गारारे करने के लिए किया जाता है जिसे के अंदर के सारे कीटाणु मर जाते है माउथवॉश में chlorhexidine gluconate, sodium fluoride, zinc chloride होता है और फिटकरी भी बड़ी आसानी से परचून की दुकान पर मिल जाती है स्प्रिट भी आसानी से पेंट की दुकान पर मिल जाता है अगर किसी कारण वर्ष स्प्रिट नहीं मिलती तो आप माउथवॉश और फिटकरी से भी सेनिटाइजर बना सकते है उस के लिए हम 200 ml माउथवॉश , 200 ml पानी में एक बड़ी चम्मच फिटकरी घोल कर उस का एक लिक्विड बना ले और 50 ml स्प्रिट तीनों को एक सात मिला दे और आप का होममेड सेनिटाइजर बन कर तैयार हो जाएगाi