कोरोना को हराने के लिए जो लोग घरों में हैं वो लोग परिवार को मानसिक मजबूती देने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन घरों में रहकर ही कर रहे हैं
आज चांद और शुक्र का नजदीक रहना आसमान में अलग ही खूबसूरती का अहसास करा रहा हैं आज चांद हमसे 4,01295 किलोमीटर दूर हैं और 7 अप्रैल तक हमारे 50000 किलोमीटर नजदीक आ जायेगा।
वहीं तारो की गणना भी की गई जिससे मेरठ के आसमान के प्रकाश प्रदूषण को मापा गया
23 सेमी लंबे और 3.5 सेमी व्यास वाले पाइप से इसकी गणना की जाती हैं इसके माध्यम से 10 दिशा में दिखने वाले तारो का चार्ट बना लेते हैं पाइप से दिखने वाले तारो को जोड़ कर उसमे 10 से भाग देकर पता लगा लिया जाता हैं कि प्रकाश प्रदूषण हैै या नहीं । मेरठ का अकड़ा.7 आया इसका मतलब प्रकाश प्रदूषण हैं आदर्श स्तिथि में यह 3 होता हैं। यह प्रयोग 7.30 से 8 बजे के बीच किया जाता हैं
जागृति विहार में यह प्रयोग दीपक शर्मा के निर्देशन में गीता शर्मा, अनुप्रिया और अर्पित ने किया। शहर के अन्य स्थानों पर भी इसे किया गया