प्रिय मित्रों, हम सब लॉकडाउन हैं तो घर में रहकर आज एक मजेदार काम कर सकते हैं
अपने घर के आंगन और गमलों में लगे पौधों को एक पूरा दिन दो तब आपको उनकी सजीवता पता चलेगी। आप रोते हैै तो वो भी आपके साथ दुःखी होते हैं और जब घर में कोई खास आयोजन हों तो वो भी चहकते हैं। शायद ही कभी ध्यान से देखा हो।
चलिए खैर कोई बात नहीं लेकिन लोकडाउन ने आपको और आपके बच्चो को ये अवसर एक साथ दिया हैै आप पौधों के पास जाए और ध्यान से देखे उगते सूरज के साथ पत्तियों का व्यवहार चहकता सा लगेगा साथ ही जब तेज धूप हो तो कैसे वो अपने आप को एक कवच में रख लेती हैं
और फिर शाम ढले पर उनका व्यवहार फिर मस्त नजर आता हैं।
इन तीनों घटनाओं के फोटो खिचो और उनको अपने अनुभावों को लिखकर भेजे व्हाट्स एप नंबर 9358414442 पर।
ऐसी ही हर रोज मजेदार गतविधियों को देश की जनता के साथ शेयर करे और प्रमाण पत्र पाए ।
निवेदक
दीपक शर्मा
विज्ञान अध्यापक
एन ए एस इन्टर कॉलेज, मेरठ
लॉकडॉउन में समझे प्रकृति को