अभी हम कोरोना के कहर से उबरे भी नहीं की चाइना में एक दूसरा वायरस हांता अा गया जिसने आज एक व्यक्ति की जान ले ली। चीन के यूनान प्रांत में जा रहा था बस में यात्रा करते समय उसकी मौत हो गई। जांच में उसके शरीर में हनता वायरस पाया गया। बस के सभी यात्रियों की जांच हो रही हैं।
हनता वायरस सबसे पहले 1976 में दक्षिणी कोरिया में पाया गया और उसका नाम वहा की नदी हनता के नाम पर रखा गया था। यह चूहों के मल और उसके पेशाब से आया था। यह भी इंसानों को संक्रमित करता हैं। कोरोना की तरह ही प्रतिक्रिया करता हैं।
इस प्रकार से वायरस के हमलों की आशंका बिल गेट्स ने 2015 के अपने लेक्चर में वयक्त की थी।
वायरस की वैक्सीन बनाने की होड़ से उपज रहा तनाव कहीं ये तृतीय युद्ध की और तो नहीं ले जाएगा। या फिर प्रकृति मानव जनित आपदाओं पर नाराज हैं