खगोलीय  घटनाओं का आनंद लें- पिन होल कैमरे से

अगर आपको घर बैठे ऐसे लग रहा हैं कि हम बोर हो रहे हैं तो इस समय का उपयोग करते हुए जून में होने वाले सूर्य ग्रहण की तैयारी कर सकते है क्योंकि हम सूर्य को सीधे नही देख सकते या तो सौलर चश्मो की मदद से देख सकते ह या सोलर प्रोजेक्टर से या सबसे आसान है  पिन होल कैमरा ।


पिन हॉल के लिए सामग्री
एक सुई
काला हार्ड पेपर 
ग्लू
बटर पेपर
पेपर  कट्टर


पिन होल  कैमरा से सूर्य का प्रतिबिंब बटर पेपर पर बनता हैं जिससे हम सूर्य ग्रहण जैसी खगोलीय  घटनाओं का आनंद उठा सकते हैं। पिन होल कैमरा बनाने के लिए हम एक काले रंग का हार्ड पेपर लेंगे उसमे से 20×5×5 सेंटीमीटर  का निशान लगाते हुए एक घनाभ  या बॉक्स तैयार कर लेंगे उसका एक सिरा खुला रखेंगे और दूसरी तरफ सुई की मदद से सुई के पॉइंट के बराबर छेद कर देंगे एक बॉक्स ओर तैयार करेंगे जो 20×4.8×4.8 सेंटीमीटर का होगा उसमे एक तरफ बटर पेपर लगा देंगे और दूसरी तरफ पेन्सिल के बराबर होल कर देंगे जिस तरफ बटर पेपर लगा हुआ है उस तरफ से पहले वाले बॉक्स में डालते हुए पेन्सिल की तरफ देखने पर  बटर पर सुई से हुए छेद से सूर्य का प्रकाश पड़ेगा जिससे हमें सूर्य ग्रहण या सूरज की गतिविधियों को अवलोकन किया जा सकता हैं। प्रयोग के लिए आप एक मोमबत्ती को जलाकर उसकी लो को देखेंगे तो उसका प्रतिबिंब बटर पेपर पर दिखाई देगा।