घर में रहकर बनाया पक्षिओ का आशियाना


हम सब इस समय अपने अपने घरों में है । आप  भी इस समय का उपयोग  कर सकते हैं और अब तो ये बहुत ही बढ़िया समय हैं कुछ अलग करने का क्योंकि आज के समय मे किसी के पास समय नही होता और अब समय मिल रहा हैं तो क्यो ना हम इस समय का फायदा ले  तो चलिए आज घर मे स्टोर रूम में रखे कुछ सामान से  हम गोरैया के लिए उसका घर  ओर चिड़ियों के चुग्गा व पानी रखने के लिए   बनाते हैं। चलो देखते हैं कैसे बनता ये घर -


सबसे पहले हमने 0.5 सेंटीमीटर की पतली प्लाई बोर्ड या हार्ड हार्ड बोर्ड का पीस लिया और उसमे से  12" x 10" का एक बेस बनाया उसके बाद 12" x 10"  की दो दीवारें बनाई और उस बेस पर इन दीवारों  को कील की मदद से जोड़ दिया उसके बाद आगे और पीछे की दीवार के लिए 10×15 के दो पीस को झोपड़ी नुमा निशान लगाकर काट कर उसमें 3 इंच व्यास के दो होल  बनाकर  कील की सहायता से जोड़ दिया गया अब झोपडी का रुप देंने के लिए    12"x14" के दो  हार्ड बोर्ड के पीस लिए जिसका स्लोप बनाया जिनमें की एक स्लोप कब्जों के द्वारा खोला जा सकता है जिसे खोल कर गोरैया के लिए दाना पानी और घास रखी जा सके इन स्लोप को  झोपडी नुमा दीवारों के ऊपर कील की सहायता से जोड़ दिया गया।   ओर पीछे की दीवारों पर 3 हुक लागए गए जिससे चिड़िया के घर को अपने घर की दीवार पर लटकाया जा सके। सबसे बाद में पूरे घर पर सनमाइका लगाकर  फिनिशिंग देकर गोरैया  के घर को तैयार किया गया । आप अपनी सुविधा के अनुसार रग भी भर सकते हैं


अब जानते हैं कि कैसे बनता हैं चिड़ियों की रसोई जहा उनके लिए दाना ओर पानी रखा जाता हैं।
इसके लिए हमे चाहिये दो खाली एक लीटर वाली कोल्डड्रिंक की बोतल लेंगे और दो पेच बोल्ट सहित,  फेवीक्विक, 2.5 इंच गहरी आयातकार या वृत कार प्लास्टिक  का ढ़क्कन या प्लेट, पेपर कटर, 20 इंच लम्बा धागे के बराबर मोटा लोहे का तार, एक सुई।
अब सबसे पहले हमने  प्लेट  में ओर बोतल के ढक्कन में पेच के बराबर छेद करके बोतल के ढक्कन को प्लेट के अंदर बीचों बीच रख कर पेच की सहायता से जोड़  दिया ओर ढक्कन के चारो तरफ फेवीक्विक लगाकर फिक्स कर दिया। उसके बाद एक बोतल में उसकी गर्दन की तरफ़  चारों तरफ  सुई की सहायता से 3 छेद किये  ओर दूसरी बोतल में भी बोतल की गर्दन की तरफ़ 0.5×1.5 सेंटीमीटर का निशान लगाकर इतने हिस्से को पेपर कटर से काट लिया अब इन दोनों बोतल के बेस की तरफ लोहे के तार को बांध कर एक लूप बना लिया अब एक बोतल जिसमे 0.5×1.5 सेंटीमीटर कट  वाली  इस बोतल में दाना भर लिया और  प्लेट में लगे ढ़क्कन को दाने भरी बोतल के ऊपर लगा दिया। अब बोतल में लगे लूप को दीवार लटका दिया। जैसे  बोतल को लटकाएँगे  तब बोतल की गर्दन पर लगे कट से दाना धीरे धीरे बहार आयेगा ओर चिड़िया अपना  खाना खा सकती हैं। ओर दूसरी बोतल जिसमे 3 छेद बोतल की गर्दन के चारो तरफ  हैं उस उस बोतल में पानी भर कर ढ़क्कन लगी प्लेट को बोतल के ऊपर लगा दिया जैसे बोतल में लगे हुए लूप को लटकाएँगे उन तीनों छेद से पानी धीरे धीरे बोतल की गर्दन में हुए छेद तक आ जायेगा जैसे चिड़िया पानी पियेंगी ओर  पानी कम होकर छेद से नीचे जायेगा फिर पानी बोतल से निकल आएगा।


मानवी ने भी बनाया पक्षिओ का आशियाना


गौरैया का घर बनाने के लिए हम लकड़ी या कार्डबोर्ड का प्रयोग कर सकते हैं। पहले हमें 6 इंच लम्बा और 6 इंच चौड़ा 3 स्क्वायर बनाने है फिर 6 इंच लंबे और 6 इंच चौड़ा 2 स्क्वायर और बनाएं तथा उन के ऊपर की तरफ  3 इंच की दूरी पर 90° के angle    पर 6 cm एक बिंदु बनाएं और दोनों कोनो से मिला कर एक ट्रायंगल बनाले एक तरफ जहां 3 इंच की दूरी पर बिन्दु बनाया था वह एक छोटा सा छेद करे उसे कील पर तांगने के लिए और दूसरी तरफ 1 इंच की माप लेकर एक गोला बनले ताकि चिड़िया आसानी से घर के अंदर जा सके और घर की छत के लिऐ 5 इंच लम्बा और 7 इंच चौड़ा 2 रेक्टेंगल बनाले और सब को काट ले अगर आप ने लकड़ी का बनाया है तो उसे कील की सहायता से जोड़लें यदि कार्डबोर्ड का बनाया है तो उसे ग्लू गन या फेविकोल की सहायता से जोड़लें और अपना मन चाहा रंग उसे पर कर के उसे की सुंदरता को और बड़ा दे।