देश के हित में ही लोकडाउन हैं ये ‌‌"खिरद पर मूर्ख लोगों को हम समझा नहीं पाएं हैं

वायरस के डराए हैं कोरोना के सताए है 
पढ़ने वाले बच्चे भी पढ़ाई छोड़ के आए हैं 
खाने के लिए भी तो राशन नहीं है घर में 
जो घर से निकले थे पिटाई खा कर आए हैं 
जो दैनिक कर्मी हैं उनका भी रखो तुम ध्यान 
कर्फ्यू के कारण वो कुछ खा नहीं पाएं हैं 
वायरस है चाइना का हर ओर तबाही है 
बड़े बड़े डाक्टर भी वैक्सीन बना नहीं पाएं हैं 
गर चाहते हो तुम बचना इस चाइनीज वायरस से
कह दो तुम हर एक से सैनिटाइजर लाएं हैं
जिसको भी हो कफ़ खांसी क्वारंटाइन वो हो जाए
क्योंकि इस वायरस पर हम काबू नहीं पाए हैं
जो घर से निकलेगा वो राष्ट्र विरोधी हैं
मोदी जी हम सब से अपील करने आए हैं
इस देश के हित में ही लोकडाउन हैं ये ‌‌"खिरद
पर मूर्ख लोगों को हम समझा नहीं पाएं हैं