चलो आओ सस्ता मास्क घर में ही बनाए

इस समय सम्पूर्ण विश्व मे महामारी कोरोना की वजह से एक भय की स्थिति बनी हुई हैं ऐसे में सतर्कता ओर सावधानी ही इसका एक मात्र बचाव हैं


मास्क के लिये इस समय बाजार में बहुत मारामारी हो रही हैं ऐसे में आप मास्क स्वयं अपने घर मे बना सकते है जिसके लिए आपको बाजार से कुछ भी सामान लाने की जरूरत नही है हम सभी के घर मे एक स्टोर रूम जरूर होता हैं जिसमे आप अपने पुराने या  ऐसे कपडे रख देते हैं जिन्हें आप प्रयोग में नहीं लेते तो देर किस बात की आप उन कपड़ो को निकाले ओर अपने लिए ओर ऐसे व्यक्तियों के लिए मास्क बनाये जो मास्क ख़रीदने में असमर्थ हैं


चलो आप मास्क बनायें कैसे ये जान लेते हैं एक मास्क बनाने के लिए आपको 5×7 इंच के 4 सूती कपड़े के पीस लेने हैं चारो को एक साथ रख कर चारो तरफ सिलाई लगा कर जिस तरफ 5 इंच है उस तरफ इस तरफ चुन्नट डाले की वो 3 इंच रह जाये उसके बाद 7 इंच की तरफ से इस तरह चुन्नट डाले की वो 6 इंच रह जाये इसके बाद चारो तरफ से बड़वा पट्टी लगा कर फिनिशिंग देते समय 3 इंच के दोनों तरफ से रबर लगा दे।