विश्वस्तरीय ऑटो एक्सपो प्रदर्शनी का भ्रमण

डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर से


जिलाधिकारीश्री बीएन सिंह के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग में पढ़  रहे छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास और उनको एक्सपोजर उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं । इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा में चल रहे विश्वस्तरीय ऑटो एक्सपो प्रदर्शनी का भ्रमण जनपद के सभी ब्लॉकों से लगभग 250-300 बच्चों का एक्स्पोज़र विजिट कराया जा रहा है, जिसमें जेवर, दनकौर, दादरी और नोएडा सभी क्षेत्र के विद्यार्थी हैं। उनके साथ उनके टीचर्स भी विजिट में सम्मिलित होंगे। इसके लिए एचसीएल फाउंडेशन की ओर से बसों की व्यवस्था की गई है और बच्चों के रिफ्रेशमेंट के लिए एक्सपो मार्ट की ओर से व्यवस्था की गई है। जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।