विज्ञान एक विद्यार्थी का मूल जीवन हैः

*विज्ञान एक विद्यार्थी का मूल जीवन हैः डा. उत्तम ओझा*


किताबों को बनाए मित्र न की मोबाइल कोः डा. रश्मि सिंह


तीन दिवसीय विज्ञान माडल प्रदर्शनी का हुआ समापन


विज्ञान मेला का अंतिम दिन बना रहा आकर्षण का केंद्र


चकिया, चंदौली। नगर स्थित आदित्य नारायण राजकीय इंटर कालेज में गुरुवार को विज्ञान माडल प्रदर्शनी का समापन हुआ।वही समापन अवसर पर प्रौद्योगिकीय परिषद उत्तर प्रदेश (जिला विज्ञान क्लब) तीन दिवसीय प्रदर्शनी में विभिन्न स्कूलों व कालेजों के छात्रों ने विज्ञान प्रदर्शनी में बढ-चढ प्रतिभाग किया। इस दौरान प्रदर्शनी में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
वही समापन के दौरान मुख्य अतिथि सदस्य केंद्रीय सलाहकार बोर्ड दिव्यांगजन सशक्तिकारण विभाग एवं समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली के डा. उत्तम ओझा ने कहा कि विज्ञान एक विद्यार्थी का मूल जीवन है। जिससे वह अपने जीवन में कुछ हासिल कर सकता है। यदि विद्यार्थी पूरे मनोयोग के साथ ठान ले तो वह किसी भी तरह की कठिनाईयों को पार कर सकता है। और उन्होने ये भी कहा कि आज के युवा विज्ञान क्षेत्र को अक्सर ही पसंद कर रहे हैं। और अपने कैरियर को सफल भी बना रहे हैं।


वही छात्रों को संबोधित करते हुए *काशी विद्यापीठ वाराणसी मनोविज्ञान विभाग के एसोशिएट प्रोफेसर डा. रश्मि सिंह ने कहा कि आज के समय में विद्यार्थी विज्ञान के क्षेत्र में ज्यादातर अपना परचम लहरा रहे हैं। डा. अब्दूल कलाम ने चार बातों को साझा करते हुआ कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में कोई न कोई उम्मीद जरुर जगी रहती है। लेकिन सिर्फ सोचने से कुछ नहीं होता हैं हमे उस दिशा में ज्ञान के अलावा विद्वानों के अनुभवकों को सुनते रहना चाहिए। और ये भी उन्होंने कहा कि विद्यार्थी किताबों को अपना मित्र बनाए न की मोबाइल को।
इसके साथ ही आईएमएस बीएचयू के परामर्शदाता डा. मनोज ने कहा कि डा. अब्दूल कालाम के बताए गए रास्ते पर यदि आज के विद्यार्थी व युवा चलने के लिए ठान लिया तो उन्हो आगे जाने से कोई रोक नहीं सकता। आज के युवाओं में न तो प्रतिभा की कमी हैं न ही वे किसी भी तरह से कमजोर है, हम सब उनके साथ है।


 विज्ञान प्रद्रशर्नी में विभिन्न तरह की प्रतियोगिता आयोजित की गई। वही माडल प्रतियोगिता में अनुराग कुशवाहा ने जनपद का नाम रोशन किया। उन्होंने यूपीएस अमरा की तरफ से प्रतिभाग किया। क्विज प्रतियोगिता में आशिया व अभु चतुर्वेदी की टीम ने अपना परचम लहराया। वाद विवाद प्रतियोगिता में मानवेन्द्र चैहान ने अपना स्थान बरकरा रखा। चित्र कला प्रतियोगिता में अंशू मौर्या ने अपने कला से सबका मन मोह लिया।  


इस दौरान मुकेश श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, दीपक, डा. नागेन्द्र, मनीष, दयाशंकर सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र व शिक्षक मौजूद रहे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य कैप्टन स्वतंत्र कुमार मिश्र व संचालन डा. कृष्ण मुरारी सिंह नेे किया।