जी हांअब अप्रैल में स्कूल तैयार हो जाए । मेरठ में जिला विज्ञान क्लब द्वारा विज्ञान बस और मोबाइल नक्षत्र शाला आने की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। इनका संचालन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा किया जा रहा हैं। इसमें विज्ञान बस्टो निशुल्क रहता है जबकि नक्षत्र शाला अवलोकन हेतू प्रति बालक रुपए 5.00 या प्रति दिन कम से कम एक हजार रूपए प्रति स्कूल शासन को जमा करने होंगे।
मेरठ में ये दोनों एक साथ मात्र 15 दिन के लिए उपलब्ध रहेंगे। जो स्कूल अपने विद्यालय के लिए इच्छुक हो वो अपनी सहमति व्हाट्स एप नंबर 9358414442 पर भेज दे।