वैज्ञानिक के जीवन में चाची का महत्त्व

जीवन में चाची का महत्व कितना होता हैं ये समझने के लिए इतिहास के पन्ने पलटते।


न्यूटन अपनी चाची से ही नाराज था जिस दिन वो सेव के पेड़ के नीचे जाकर बैठ गया था। और तब गुरुत्वाकर्षण बल प्रथ्वी की ओर ही लगता हैं इसका पता लगा लिया था।


जेम्स वाट को उसकी चाची ने ही जबरदस्ती चाय की दुकान पर बैठाया था तभी उसके ऑब्जर्वेशन में  आईं भाप की ताकत और दुनिया को भाप का शक्ति शाली इंजन मिल गया।


मेरा एक विद्यार्थी हैै शाश्वत रतन जिसके बचपन में उसकी चाची हमेशा उसके साथ रहती थीं और उसके विज्ञान के प्रयोगों में कहीं आने जाने में चाची ही उसके साथ होती थीं। अब वह इलेक्ट्रॉनिक्स की एक कंपनी का मालिक हैं।


मेरे बचपन मै भी चाची का महत्व हैं चाची की शादी के बाद उन्हें जब उनके घर छोड़ने जा रहा था तब गुलावठी बस स्टैंड पर हिन्दी की विज्ञान प्रगति दिखाई दी तब चाची ने पचास पैसे दिए और फिर मेरी दुनिया में विज्ञान आ गया।


अगर आप ध्यान देंगे तो आपके जीवन में भी चाची का कहीं ना कहीं भूमिका जरूर रही होगी । तो तुरन्त  व्हाट्स एप पर बताए अपने फोटो के साथ 9358414442 पर।