उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद ,शाहजहांपुर की प्रयोगशाला का भ्रमण व अध्ययन

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब ,लखीमपुर खीरी के तत्वावधान में आज दिनांक 10 फरवरी को जनपद खीरी के 06 माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 तक के 50 विद्यार्थी व शिक्षक शिक्षिकाओं ने वैज्ञानिक शोध प्रयोगशाला के भ्रमण एवं अध्ययन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद ,शाहजहांपुर की प्रयोगशाला का भ्रमण व अध्ययन किया ।
इस कार्यक्रम हेतु मुख्य अतिथि श्री अरविंद सिंह आई ए एस ,मुख्य विकास अधिकारी ,खीरी व विशिष्ट अतिथि डॉ आर के जायसवाल , जिला विद्यालय निरीक्षक ,खीरी ने प्रातः आठ बजे विकास भवन ,लखीमपुर से सभी प्रतिभागियों को झंडी दिखाकर रवाना किया ।
इस कार्यक्रम में गोला से दो माध्यमिक विद्यालय  मोहम्मदी से एक व लखीमपुर से तीन विद्यालयों ने प्रतिभाग किया ।
11:30 पर शाहजहांपुर जनपद स्थित उत्तर प्रदेश गन्ना शोध संस्थान पहुंच कर वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ ए के तिवारी के मार्गदर्शन में सभी विद्यार्थियों ने प्रयोगशाला का भ्रमण व अध्ययन किया । पादप प्रयोगशाला , टिशू कल्चर प्रयोगशाला, पादप दैहिकी प्रयोगशाला, माइक्रो बायोलॉजी प्रयोगशाला, रसायन विज्ञान प्रयोगशाला में गन्ना के सीडलिंग, संवर्धन , गन्ना रोग, रेड रॉट, कंडुआ , वायरस जनित रोगों के विषय में प्रत्येक विभाग के वैज्ञानिकों से जानकारी प्राप्त की ।
तदुपरांत प्रयोगशाला में सीखे गए विज्ञान पर आधारित प्रश्नोत्तरी में सभी विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया । प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रज्ञा वर्मा द्वितीय अवि गुप्ता, तृतीय आशीष सिंह रहे ।सभी विजेताओं को संस्थान के निदेशक डॉ वी के श्रीवास्तव ने पुरस्कृत किया ।जिला समन्वयक सुनील कुमार मिश्र ने बताया कि मुख्य अतिथि महोदय ने छात्र छात्राओं को कलाम साहब के विजन 2020 के विषय में बतातेहुए उनके विचारों को साकार करने को प्रेरित किया ।कार्यक्रम में डॉ एस पी सिंह ,डॉ ए के तिवारी , डॉ संजीव पाठक , सह समन्वयक डेविड कुमार, देवेंद्र सिंह उपस्थित रहे