बच्चों में टिक टॉक के लिए बढ़ते क्रेज को देखकर जानने की इच्छा जाग्रत हो गई कि आओ चलें इसे भी समझ लिया जाए।
यह एक बाइट डांस कंपनी द्वारा बनाई गई सामाजिक सेवा नेटवर्क हैं जिसमें आप अपनी छोटी छोटी वीडियो शेयर कर सकत हैं। यह एक बीजिंग (चाइना) की कम्पनी हैं जिसे जहंग यिमिंग द्वारा 2012 में बनाया गया।
इसका उद्देश्य था कि लोग दूसरो की आवाज में लिप्सिंग , कमेडी और अपना टैलेंट दिखाएंगे। इसे चाइना में iOS और बाहर के देशों के लिए एंड्रॉयड का एप भी 2017 में आ गया।
अब ये प्रोग्राम 40 भाषा में हैै। और हर देश इसका उपयोग अपने अपने तरीके से करता हैै। पहले इसमें गाने डांस वाले युवा ही थे अब इसमें फिल्म स्टार और विभिन्न छेत्रो के लोग अपने सुविचार भी देने लगे हैं ।
सीधी सी बात अब जमाना बहुत तेजी से बदल रहा है पहले क्रिकेट में टेस्ट मैच होते थे अब 20-20 हो गए। पहले शादी में बारात 3 दिन के लिए जाती थी अब मात्र कुछ घंटो के लिए।
पहले बोर्ड की परीक्षा महीनों चलती थी अब मात्र कुछ ही दिन में नीबट जाती हैं इसी क्रम मै अब पहले विद्यार्थी पूरे 3 घंटे बैठकर परीक्षा देता था अब वो मात्र 30 मिनट में फ्री होना चाहता हैं। इससे एक बात समझ अा रहीं हैं कि शिक्षा के मुखिया को अब पठन पाठन के साथ ही सभी बिन्दुओं पर विचार करना होगा।