शिक्षा निदेशक ने लांच किया किया आदर्श प्राथमिक विद्यालय मूडघाट विद्यालय की वेबसाइट

शिक्षा निदेशक ने लांच किया किया आदर्श प्राथमिक विद्यालय मूडघाट विद्यालय की वेबसाइट


शिक्षा निदेशालय में बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह जी ने शनिवार को लख़नऊ में आदर्श प्राथमिक विद्यालय मूडघाट बस्ती की वेबसाइट का को लांच किया। इस अवसर पर अपर शिक्षा निदेशक सुश्री ललिता प्रदीप जी  सहायक शिक्षा निदेशक श्री मुबीन अहमद व पूरे प्रदेश से 100 से अधिक  आदर्श शिक्षक उपस्थित  रहे। सभी ने राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक और प्रधानाध्यापक के इस प्रयास की प्रसंशा किया। आप सभी इस वेबसाइट www. mpsmoorghat.com पर जाकर कोई विद्यालय की सुविधाओं, वीडियो, नवाचारों, पाठ्यपुतको, परीक्षा परिणाम  सहित विभिन्न सुविधाओ को कहीं से भी आसानी से देख सकते है।  इस वेबसाइट के सहारे अब कोई बच्चे का ऑनलाइन प्रवेश पा सकता है। कार्यक्रम  में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल डॉ सर्वेष्ट मिश्र ने शिक्षको को बताया कि किस तरह वह इस वेबसाइट से अपने विद्यलयो को बेहतर बनाने में मदद ले सकते हैं। कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से 102 उत्कृष्ठ विद्यलयो के शिक्षको को सम्मानित भी किया गया।