मिग 29 उड़ाने वाला पायलेट पहुंचा विज्ञान गुरु से मिलने

विज्ञान गुरु दीपक शर्मा से अचानक मिलने एन ए एस इन्टर कॉलेज पहुंचे अमन गोयल ने अपने गुरु को सरप्राइज दे दिया।
तुरन्त ही प्रधानाचार्य आभा शर्मा के साथ प्लान कर बच्चो को मिग 29 उड़ाने वाले पायलेट फ्लाइट लेफ्टिनेंट अमन से मिलवाया।
अमन ने जहां पाक युद्ध के दौरान के अपने अनुभव सुनाए। वहीं पायलेट बनने के लिए क्या जरूरी हैं ये भी बताया।
अमन ने बताया कि अभी हाल ही में जब अभिनन्दन कश्मीर की तरफ से अटैक किया था तब वो रण ऑफ कछ की तरफ पाकिस्तान की और से आने वाले लड़ाकू विमानों को  अपने मिग 29 से खदेड़ रहा था । ये उनके लिए बड़े ही गौरव का पल था जब देश के लिए कुछ करने का अवसर मिल रहा था।
सेना में जाने के लिए अमन ने बताया की अभी एन डी ए के फार्म भरे जा रहे हैं जिसकी फीस मात्र 100 रुपए हैं और परीक्षा में गणित और भौतिक के साथ 60 प्रतिशत अंक लाने वाले को मौका मिल जाता है
बालक अमन से हाथ मिलाने और उसके साथ फोटो लेने को आतुर दिखे।
इस अवसर पर राजकुमार शर्मा, राजेश मोहन शर्मा, पुष्पेन्द्र कुमार, प्रवीण बंसल, चरण सिंह, अश्वनी त्यागी, संतोष कुमार, वी के भगत, सोहनपाल, मुकेश, रंजीत पटेल, धर्मेंंद्र,सोनिया, भारती आदि भी उपस्थित रहे।