कौन बनेगा नन्हा कलाम

कौन बनेगा नन्हा कलाम ?  
"सपने वो नहीं, जो आप सोते समय देखते हैं, सपने  वो हैं, जो आपको सोने नहीं देते"।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर प्रदेश लखनऊ  के निर्देशन में क्षेत्रीय  विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र,तारामंडल, गोरखपुर व जिला प्रशासन  गोरखपुर के  द्वारा कौन बनेगा बनेगा नन्हा कलाम प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं। इस प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र ओर छात्राओं को चतुर्थ चरण की जनपद स्तरीय परीक्षा उत्तीर्ण  करने पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को रुपये 21000/- नगद, द्वितीय  रुपये 11000/-नगद व तृतीय को रुपये 5100/- व सांत्वना प्राप्त करने वाले को  रुपये 3000/-का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। क्षेत्रीय वैज्ञानिक अधिकारी डॉ महादेव पाण्डे ने बताया कि इस प्रतियोगिता का  आरम्भ जालोंन जिले के जिला अधिकारी द्वारा सर्वप्रथम जालोंन में किया गया था


अभी ये  प्रतियोगिता जालोंन, लखनऊ और गोरखपुर में ही आयोजित की जा रही हैं
इस प्रतियोगिता के चार चरण होते हैं।
 प्रथम विद्यालय स्तर पर जिसमे कक्षा 6 से 8 तक जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग में कक्षा 9 से 10 का पंजीकरण किया जाता हैं दूसरे चरण में तहसील व ब्लाक स्तर पर विज्ञान संदर्भित लिखित एवं बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के द्वारा 500-500  विद्यार्थियों का चयन किया जाता हैं। तीसरे चरण में जनपद स्तर पर विभिन्न तहसील व ब्लाको से आये विद्यार्थियों की विज्ञान आधारित विषय पर निबंध, प्रश्नोत्तरी, भाषण तथा मॉडल प्रदर्शनी की प्रतियोगिता के द्वारा 50-50 विद्यार्थियों का चयन अंतिम चरण के लिए किया जाता हैं चतुर्थ चरण में भी चयन किये गए विद्यार्थियों के बीच एक तर्कशक्ति पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमे से चयनित नन्हा कलाम को नगद पुरस्कार प्रदान किया जाता हैं   इस प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य जनपद के  छात्र/छात्राओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना हैं क्योंकि "देश सदा देश के नागरिकों की निजी सफलता से ऊंचा होता हैं" महान वैज्ञानिक अब्दुल कलाम की इस वैज्ञानिक सोच का सीधा अर्थ ये भी था कि वे चाहते थे कि देश के हर बच्चे के अंदर छिपी हुई अनन्त संम्भावनाओ को विकसित करने की अंनत दृष्टि उत्पन्न की जा सके।


तृतीय स्तरीय नन्हा कलाम प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन 5 से 7 फरवरी 2020 को रतना मेमोरियल पब्लिक स्कूल गोरखपुर में  किया गया। इस जनपद स्तरीय "कौन  बनेगा नन्हा कलाम" प्रतियोगिता का  उद्घाटन  विशिष्ट अपर मण्डलायुक्त प्रशासन अजय कांत सैनी ने किया और उन्होंने सभी विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश का भविष्य ये  विद्यार्थी ही हैं जो  मॉडलों के द्वारा अपने विचारों व प्रतिभा को प्रदर्शित करते है ये ही  हमारे समाज मे  वैज्ञानिक व सामाजिक सुधार ला सकते हैं।  क्योंकि आधुनिक  तकनीकियों  की खोज उनका उपयोग व मानसिक सोच विकसित  होने से देश समर्द्ध होता हैं।


प्रतियोगिता के समापन के समय मुख्य अतिथि के रूप में  विधायक सहजनवा  शीतल पाण्डे ओर उच्च क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी डॉ अश्विनी कुमार मिश्रा ने सभी का उत्साह वर्द्धन किया। इस  कौन बनेगा नन्हा कलाम प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में तृतीय स्तरीय प्रतियोगिता में 800 छात्र ओर छात्राओं ने प्रतिभा किया। जिसमें से 137 नन्हा कलाम का चयन चतुर्थ स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। 28 फरवरी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय नक्षत्रशाला गोरखपुर  में इन सभी 137 नन्हा कलाम के बीच एक तर्कशक्ति परीक्षा  का आयोजन किया जाएगा। ओर  चयनित   नन्हा कलाम  को नगद पुरुस्कार ओर नन्हा कलाम  के ख़िताब से नवाजा जायेगा।


मेरठ के समन्वयक दीपक शर्मा ने कहा कि अगले सत्र में मेरठ में भी इसे आयोजित कराया जायेगा।