कंप्यूटर को सरल बनाने वाला नहीं रहा इस दुनिया में

कंप्यूटर में कई सरल कमांड देने वाले वैज्ञानिक लेरी टेस्लर का 74 साल की उम्र में सेन फ्रांसिस्को में निधन हो गया।


अमेरिका के इस वैज्ञानिक ने 1973 में कंप्यूटर की कट कॉपी पेस्ट वाली कमांड ईजाद की जिससे कंप्यूटर को चलाना और आसान हो गया।


टेस्लर ने जेरॉक्स, अमेजॉन, एपल और याहू में कंप्यूटर वैज्ञानिक के रूप में काम किया।


दुनिया के लिए टेस्लर के काम को सराहा गया साथ ही पूरी दुनिया उसे श्रद्धांजलि दे रही हैं।