कैक्टस का अनोखा संग्रहल्य हैै यहां

वैज्ञानिक शोध प्रयोगशाला का भ्रमण
 विज्ञान क्लब द्वारा विद्यार्थियों को राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान का भ्रमण
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश दिशा निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब अयोध्या द्वारा वैज्ञानिक शोध संस्थान के ब्राह्मण अध्ययन कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान लखनऊ के भ्रमण का आयोजन किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रथमेश कुमार  ने  हरी झंडी दिखाकर  भ्रमण हेतु  बस को विकास भवन  से  रवाना किया ।  साथ ही साथ मुख्य विकास अधिकारी द्वारा यह बताया गया कि राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान हमारे देश के अग्रणी संस्थानों में से एक है। कार्यक्रम में  जिला विकास अधिकारी श्री हवलदार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री आर बी एस चौहान,  समन्वय जिला विज्ञान क्लब श्री भोलेनाथ प्रसाद तथा जनपद के विभिन्न विद्यालयों के 58 छात्र-छात्राएं एवं 5 विज्ञान अध्यापक उपस्थित रहे।


भ्रमण में जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, s.s.v. इंटर कॉलेज, कनौजा कान्वेंट इंटर कॉलेज, मनोहर लाल इंटर कॉलेज, हिंदू इंटर कॉलेज रुदौली, विमला देवी आर्य कन्या इंटर कॉलेज आदि के 28  छात्रा तथा 30 छात्रों ने प्रतिभाग किया। भ्रमण हेतु आरक्षित बस का प्रस्थान मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय से प्रातः 9:00 बजे किया गया।


भ्रमण दल 12:00 बजे राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान पहुंचा तथा वहां के वरिष्ठ वैज्ञानिक  डॉक्टर देवेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में संस्थान के सभी वैज्ञानिक गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। संस्थान   मैं छात्र छात्राओं को दुर्लभ औषधीय पौधों एवं विभिन्न प्रकार के पुरातन पौधों का अवलोकन कराया गया, साथ ही साथ छात्र छात्राओं को पौधों के दैनिक जीवन में उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। छात्र छात्राओं को पर्यावरण में संतुलन बनाने हेतु पौधों की  महत्ता पर विस्तारपूर्वक समझाया गया । छात्र छात्राओं को किस प्रकार पौधों का धरती पर उद्गम हुआ है उसका सजीव चित्रण प्रयोगशाला में दिखाया गया साथ ही साथ आधुनिक बायो टेक्नोलॉजी लैब में किस प्रकार परखनली में पौधों को उत्पन्न किया जा रहा है उसका विस्तार पूर्वक वर्णन समझाया गया। अंत में जिला  समन्वयक विज्ञान क्लब श्री भोले नाथ प्रसाद द्वारा सभी वैज्ञानिकों की टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों हेतु प्रतिभाग करने को कहा गया।