देवरिया महोत्सव में विज्ञान प्रदर्शनी

देवरिया महोत्सव के अंतर्गत विज्ञान प्रौद्योगिकी परिषद और क्षेत्रीय नक्षत्र शाला गोरखपुर  व जिला विज्ञान क्लब के तत्वधान में चीनी मिल परिसर में तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।


शुभारंभ माननीय जिला अधिकारी महोदय अमित किशोर मुख्य विकास अधिकारी  शिव शरणप्पा जीएन, रामपुर कारखाना के विधायक प्रतिनिधि डॉ संजीव शुक्ला बीएसए प्रकाश नारायण व क्षेत्रीय वैज्ञानिक अधिकारी गोरखपुर महादेव पांडे के द्वारा किया गया।


इस विज्ञान प्रदर्शनी में देवरिया जिले के माध्यमिक परिषद विद्यालय के साथ-साथ निजी विद्यालय के बच्चों ने भी प्रतिभाग किया जिसमें बच्चों ने आधुनिक विज्ञान तकनीक के मॉडलों का प्रदर्शन किया इसके साथ साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जैसे विज्ञान  नाटक, चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता विज्ञान प्रश्नोत्तरी इसके साथ साथ ही आम जनमानस व विद्यार्थियों व  शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए  क्षेत्रीय नक्षत्र शाला जिला गोरखपुर से आई टीम ने टेलिस्कोप के द्वारा आकाश दर्शन व खगोलीय गतिविधियों के बारे में बताया।


आईआईटी कानपुर से आई विज्ञान बस में लगे विज्ञान मॉडल के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया गया इसके साथ-साथ कठपुतली के माध्यम से विज्ञान का प्रचार-प्रसार  करने के लिए नारायण श्रीवास्तव को बुलाया गया।


चमत्कारों के पीछे छिपे विज्ञान को उजागर करने के लिए करने के लिए प्रयागराज से प्रमोद मिश्रा जी ने अनेकों विज्ञान के प्रयोग करके दिखाएं  इसी के साथ साथ जल परीक्षण के लिए  रोहिणी गोले ने साधारण तरीके से जल परीक्षण करना बताया इसी के साथ साथ बनारस से आए अरुण मौर्य ने खाने-पीने की मिलावट में जांच करना बताया व औरैया से आए बृजेश दीक्षित जी ने भौतिक विज्ञान के सरल प्रयोगों का प्रदर्शन करके दिखाया। 


इसी के साथ साथ तीसरे दिन समापन के समय बच्चों की रैली निकाली गई जिसमें हिंदुस्तान पैट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के उपनिदेशक के द्वारा एक रैली निकाली गई जिसके अंतर्गत ईंधन बचाने की मुहिम पर जोर डाला गया व गोरखपुर से आए एक सामाजिक कार्यकर्ता चेतना पांडे ने बाल भिक्षावृत्ति पर रोक लगाने के लिए जोर  डाला गया और कहा कि अगर हमें कोई बालक भीख मांगता दिखाई दे उसे हम भीख ना देकर पेंसिल कॉपी दे  दैनिक जागरण देवरिया से आए ब्यूरो चीफ  महेंद्र नाथ त्रिपाठी ने  बच्चों से विज्ञान के क्षेत्र में लिखने के लिए कहा और कहा कि हम विज्ञान लेखन के द्वारा भी विज्ञान प्रचार प्रसार कर सकते हैं आप विज्ञान के क्षेत्र में लिखो दैनिक जागरण उसे पब्लिश करेगा और अंत  में पुरस्कार वितरण के समय सभी बच्चों को पुरस्कार वितरण किए गए।


मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम आयोजन की प्रशंसा करते हुए सभी को अपने आशीर्वचन से आशीर्वाद दिया कि कहां की हम सभी को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए ना कि अंधविश्वास में पढ़ना चाहिए जिससे हम अपने देश के विकास में योगदान दे सकें